Delhi Public School Greater Faridabad
जब बंध गया दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर फरीदाबाद में समां
दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर फरीदाबाद और दैनिक जागरण के संयुक्त संयोजन में राष्ट्रगान देश का मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ। समारोह की गरिमा को बढ़ाया भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर, जिन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
राष्ट्रगान में शामिल होकर समारोह की शोभा बढ़ाई अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल, विधायकों में नरेंद्र गुप्ता, राजेश नागर और नीरज शर्मा ने। साथ ही खास मेहमानों में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़, प्रसिद्ध उद्योगपति केसी लखानी, शम्मी कपूर, राजीव चावला, प्रदीप मोहंती, जिला उपायुक्त यशपाल यादव, पुलिस आयुक्त केके राव, नगर निगम आयुक्त यश गर्ग, शिक्षाविद् सीबी रावल, सुरेंद्र चंद्र, एचएस मलिक, उपमहापौर मनमोहन गर्ग, कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष गोपाल शर्मा, उपाध्यक्ष एमसी मित्तल मौजूद थे।
विद्यालय के प्रो-वाइस चेयरमैन रोहित जैनेंद्र जैन, प्रधानाचार्या सुरजीत खन्ना व मुख्याध्यापिका ऋतु जैन ने मुख्य अतिथि एवं अति विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक मनोहारी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। कैलाश विजयवर्गीय ने सुनाया, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने देश की आजादी व संविधान के लिए संघर्ष करने वाले अमर जवानों, स्वतंत्रता सेनानियों का जिक्र करने के साथ-साथ अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों देशभक्ति गीत भी सुनाकर सभी को अपने साथ जोड़ लिया। उन्होंने आकाश में गुब्बारे छोड़कर देश में सद्भावना एवं शांति बनाए रखने की अपील की, साथ ही दैनिक जागरण एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रगान देश का मान कार्यक्रम की मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों को देश भक्ति की भावना जागृत होती है। हमें गर्व होना चाहिए कि हम भारतवासी है। यहां पर आदर, संस्कार, आपसी प्रेम, भाईचारा, मित्रता जैसी चीजें हैं। कृषिमंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल में आकर पुरानी यादें ताजा हो गई।
सात सरोकारों के तहत इन लोगों किया गया सम्मानित
समारोह का प्रमुख आकर्षण दैनिक जागरण के सात सरोकारों के अनुरूप उल्लेखनीय योगदान देने वाली शख्सियतों को सम्मानित करना भी था। इसमें जल संरक्षण के लिए विपिन माहेश्वरी, स्वस्थ समाज के लिए पायल परुथी, सुशिक्षित समाज के लिए राकेश सेठी, नारी सशक्तिकरण के लिए हरप्रीत कौर को सम्मानित किया गया। हरप्रीत की अनुपस्थिति में उनकी पुत्री दामिनी ने सम्मान स्वीकार किया। इसके अलावा गरीब उन्मूलन के लिए सुरेंद्र गर्ग, जनसंख्या नियोजन के लिए आनंद महता और पर्यावरण संरक्षण के लिए जितेंद्र भड़ाना को सम्मानित किया गया।
इनकी भी रही खास उपस्थिति
शिरडी साई संस्थान के संस्थापक चेयरमैन मोती लाल गुप्ता, कंफेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए के चेयरमैन एनके गर्ग, किकबॉक्सिग संघ महासचिव संतोष अग्रवाल, क्रिएटिव स्टैप्स की निदेशक पिकी गंडोत्रा, अजब सिंह चंदीला, रवि सिगला, मनमोहन गुप्ता, राजेश अग्रवाल, एनएस यादव सहित कई लोग उपस्थित थे। प्रो-वाइस चेयरमैन रोहित जैनेंद्र जैन और प्रधानाचार्या सुरजीत खन्ना ने सभी का आभार व्यक्त किया।





