Blog

अरविंद केजरीवाल
Bureau | January 26, 2020 | 0 Comments

Delhi Election 2020: South Delhi seats equation between Aam Aadmi Party Congress and BJP

दक्षिणी दिल्ली में आप की स्थिति मजबूत, कुछ सीटों पर भाजपा तो कुछ पर कांग्रेस से टक्कर

2019 के लोकसभा चुनाव में दक्षिणी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को बड़ी जीत हासिल हुई थी। लेकिन विधानसभा चुनाव में भाजपा को संघर्ष करना पड़ रहा है। लोकसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रही आप इस समय देवली, अंबेडकरनगर, संगम विहार, कालका जी, तुगलकाबाद और बदरपुर की कई सीटों पर मजबूत स्थिति में है। कांग्रेस कालका जी, संगम विहार और पालम में अच्छी लड़ाई लड़ रही है।

किसे दे रहा कौन टक्कर

दक्षिणी दिल्ली की कालका जी सीट पर आप प्रत्याशी आतिशी की सीधी टक्कर कांग्रेस की शिवानी चोपड़ा से है। आम आदमी पार्टी की योजनाएं आतिशी की मजबूती हैं, तो शिवानी चोपड़ा की ताकत है कि वे कांग्रेसी दिग्गज सुभाष चोपड़ा की बेटी हैं और उन्हें सुभाष चोपड़ा के नाम का फायदा मिल रहा है।

तुगलकाबाद सीट पर आप प्रत्याशी सहीराम पहलवान और भाजपा प्रत्याशी विक्रम बिधूड़ी की सीधी टक्कर बताई जा रही है। पहलवान यहां के जमीनी नेता हैं तो विक्रम बिधूड़ी को स्थानीय जाट-गूजर वोटरों का भरोसा है। उन्हें दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी का करीबी होने का सीधा फायदा मिलता दिख रहा है। कांग्रेस उम्मीदवार शुभम शर्मा भी अच्छी लड़ाई लड़ रहे हैं।

बदरपुर सीट पर आम आदमी पार्टी की लड़ाई एक-तरफा देखी जा रही है। इसकी वजह बने हैं कांग्रेस के बागी विधायक राम सिंह नेताजी जो इस बार यहां से आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्हें यहां का जमीनी नेता माना जाता है और लोगों पर उनकी सीधी पकड़ है जिसका लाभ उन्हें मिल रहा है। हालांकि भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी और कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद कुमार यादव भी उन्हें टक्कर देने की कोशिश कर रहे हैं।

दक्षिणी दिल्ली में संगम विहार सीट पर कांग्रेस मजबूत स्थिति में दिख रही है। यहां से कांग्रेस के टिकट पर पूर्व सांसद और क्रिकेटर कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद मैदान में हैं। पूर्वांचली चेहरा होने के नाते भी पूनम आजाद को यहां फायदा मिलता दिख रहा है। दिल्ली जल बोर्ड में उपाध्यक्ष दिनेश मोहनिया भी यहां मजबूत लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन संगम विहार इलाके में ही पानी की समस्या दूर न कर पाना उनके खिलाफ जा रहा है।

पानी के टैंकर यहां खूब आते हैं जिसकी सप्लाई में लापरवाही और ज्यादा दाम लोगों की नाराजगी का कारण बन रहे हैं। मोहनिया को इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है। जेडीयू के टिकट पर एनडीए उम्मीदवार एससीएल गुप्ता भी अच्छी लड़ाई लड़ रहे हैं।

अंबेडकर नगर की सुरक्षित सीट पर आप उम्मीदवार अजय दत्त मजबूत माने जा रहे हैं, तो उनके सामने भाजपा के खुशीराम और कांग्रेस के यदुराज चौधरी दमखम दिखा रहे हैं।

देवली की दूसरी सुरक्षित सीट पर भी आम आदमी पार्टी मजबूत मानी जा रही है क्योंकि यहां से उनके बड़े नेता प्रकाश जरवाल मैदान में हैं। भाजपा के अरबिंद कुमार और कांग्रेस प्रत्याशी अरविंदर सिंह भी अच्छी टक्कर दे रहे हैं।

छतरपुर से भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मसिंह तंवर और आप प्रत्याशी करतार सिंह तंवर में सीधी टक्कर है। ब्रह्म सिंह तंवर को यहां मजबूत और लोगों के बीच का साफ-स्वच्छ छवि का नेता माना जाता है और यहां उन्हें इसका लाभ मिल रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी सतीश लोहिया भी यहां से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

महरौली सीट से आप प्रत्याशी नरेश यादव और कुसुम खत्री के बीच कांटे की लड़ाई मानी जा रही है तो कांग्रेस प्रत्याशी मोहिन्दर चौधरी भी अच्छी लड़ाई लड़ रहे हैं।

पालम सीट से कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन के उम्मीदवार निर्मल कुमार शर्मा बेहतर लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्हें आप प्रत्याशी भावना गौर और भाजपा उम्मीदवार विजय पंडित बेहतर टक्कर दे रहे हैं।

बिजवासन सीट से भाजपा के सतप्रकाश राना और कांग्रेस के परवीन राना में सीधी लड़ाई है, जबकि आप प्रत्याशी बीएस जून मुकाबले को रोचक बना रहे हैं।

Bureau

musingindia.com is a leading company in Hindi / English online space. musingindia.com is a leading company in Hindi/English online space. Launched in 2013, musingindia.com is the fastest growing Hindi/English news website in India, and focuses on delivering around the clock national and international news and analysis, business, sports, technology entertainment, lifestyle and astrology. As per Google Analytics, musingindia.com gets 10,000 Unique Visitors every month.

Related Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published.