Deepak Gupta, resident of Omaxe Heights Society committed suicide due to lost job during Coronavirus
नौकरी जाने से परेशान ओमेक्स हाईट्स सोसाइटी निवासी अकाउंटेंट ने ओयो होटल में लगाया फंदा, मौत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के ओल्ड फरीदाबाद के सेक्टर-19 पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित ओयो होटल में रुके एक युवक ने शनिवार देर रात फंदा लगा कर जान दे दी। उसकी पहचान नहरपार ग्रेटर फरीदाबाद की ओमेक्स हाईट्स सोसाइटी के रहने वाले दीपक गुप्ता के रूप में हुई। वह अकाउंटेंट था और नौकरी छूट जाने से परेशान था।
जांच अधिकारी अनिल ने बताया कि परिजनों से पूछताछ के बाद पता चला है कि करीब छह माह पहले उसकी नौकरी छूट गई थी। इससे वह परेशान था और फिलहाल एनआईटी में रह रहा था। उसने शनिवार को ओयो होटल में कमरा लिया था। रविवार को होटल संचालक ने उसको जगाने का प्रयास किया तो उसने कमरा नहीं खोला। होटल के कर्मचारी उसे नींद में समझ कर वापस चले गए। कुछ देर बाद फिर से दरवाजा खटखटाने पर अंदर से कोई आवाज नहीं आई।
इसके बाद उसके मोबाइल फोन पर कॉल की गई। इसे भी उसने नहीं उठाया। जिसके बाद ओयो होटल संचालक ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सेक्टर-19 पुलिस दरवाजे की दूसरी चाबी से कमरे में दाखिल हुए तो दीपक फंदे से लटका हुआ मिला। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।





