Daily new cases of coronavirus is coming in Faridabad
फरीदाबाद में रोजाना नए क्षेत्रों से आ रहे कोरोना संक्रमित
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के औद्योगिक जिले फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। रोजाना नए क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो रही है। एक सप्ताह पूर्व तक उपायुक्त यशपाल यादव द्वारा घोषित 13 कंटेनमेंट जोन तक ही सीमित थे। पिछले रविवार से कंटेनमेंट जोन से बाहर से भी संक्रमण के मामले आए हैं।
पिछले सप्ताह शनिवार तक कोरोना के 43 मामले थे और 35 लोग डिस्चार्ज हो गए थे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आश्वस्त थे कि कोरोना संक्रमण केवल कंटेनमेंट जोन तक सीमित है। जिले के अन्य हिस्से सुरक्षित हैं। जिला जल्द ही कोरोना मुक्त हो जाएगा, लेकिन पिछले रविवार ने स्वास्थ्य विभाग की सभी आशाएं, निराशा में बदल गई। रविवार को शिव-दुर्गा विहार और पलवली से नए पॉजिटिव मामले आने के बाद कोरोना संक्रमण ने जिले में तेजी से पांव पसारा है।
कोरोना संक्रमण नहरपार बसे ग्रेटर फरीदाबाद एवं उसके आसपास के गांव भी अछूते नहीं रहे हैं। अभी भी संक्रमण का फैलना बदस्तूर जारी है। यदि रविवार की बात करें, तो कोरोना खेड़ीकलां एवं मुजेसर को अपना नया ठिकाना बनाया है।
एक सप्ताह में आए 27 नए मामले
एक सप्ताह के दौरान कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। एक सप्ताह में 27 मामले आए हैं। इनमें यदि सेक्टर-28 तीन मामलों को छोड़कर शेष 24 संक्रमित नए क्षेत्रों से आए हैं। इन क्षेत्रों से आए मामले
कंटेनमेंट जोन के अलावा दयालबाग, पलवली, डबुआ, चावला कॉलोनी, एनआइटी एक व दो, सेक्टर-88, गौंछी, दयालबाग, ईएसआइसी मेडिकल कॉलेज, खेड़ीकलां और मुजसेर से कोरोना के मामले आए हैं। अब इन क्षेत्रों को घोषित किया गया है कंटेनमेंट
शिवदुर्गा विहार, डबुआ, पलवली गांव, सेक्टर-88 बीपीटीपी एफ ब्लॉक, चावला कॉलोनी डी ब्लॉक, एनआइटी ए,बी,सी ब्लॉक, गांव बड़खल व अनखीर, सेक्टर-28, फतेहपुर तगा, खोरी, सेक्टर-16 और ग्रीनफील्ड कॉलोनी वर्जन..
कोरोना की रोकथाम के लिए विभाग का प्रयास जारी है। स्वास्थ्य विभाग ने टेंस्टिग क्षमता भी बढ़ाई है। जो नए मामले आए हैं, उनकी पड़ताल में ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की निकली है। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सभी मुमकिन उपाय किए जा रहे हैं। -डॉ.कृष्ण कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी





