COVID-19 Cases rise to 141 in Haryana
Coronavirus: बुधवार को फरीदाबाद में कोरोना वायरस के सर्वाधिक सात नये मामले सामने आये
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में कोरोना से संक्रमित की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। शुरुआत में जिस तरह से ऐसे मामलों पर अंकुश लगा था, उसके विपरीत अब संख्या तेजी से बढ़ रही है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने सात नए सक्रमित मरीजों की पुष्टि की है। यह सब मिला कर जिले में कोरोना पीड़ितों की संख्या 28 हो गई है।
हरियाणा में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या इजाफा लगातार जारी है। बुधवार को राज्य के पांच जिलों में 12 नए मामले सामने के बाद यहां कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 141 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इनमें से 17 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी भी दे दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए जिलावार ताजा आंकड़ों के अनुसार, आज फरीदाबाद में सर्वाधिक 7 मामले, पलवल में दो मामले और सोनीपत, नूंह और फतेहाबाद में एक-एक मामले दर्ज किए गए हैं।
नूंह-मेवात में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर अब 38 हो गई है। वहीं, फरीदाबाद में अब तक 28 केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से दो मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है। फरीदाबाद में मंगलवार को भी 7 पॉजिटिव केस सामने आए थे।
अंबाला और सिरसा में कोरोना के 3-3 मरीज हैं तो वहीं भिवानी और पंचकूला में 2-2 और चरखी दादरी, हिसार, कैथल और जींद जिलों में सिर्फ एक-एक पॉजिटिव केस मिले हैं। हालांकि, हिसार में एक मात्र कोरोना पीड़ित मरीज के पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद अब उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है।
इसी प्रकार गुरुग्राम में 20 मरीजों में कोविड-19 वायरस की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं और 11 मरीजों का इलाज अब भी जारी है। वहीं, करनाल में सामने आए 5 केसों में से एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है, जबकि 4 अब भी अस्पतालों में भर्ती हैं।
पलवल में भी कोरोना संक्रमण के अब तक 28 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से एक मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुका है, जबकि 27 लोगों का इलाज अब भी जारी है। वहीं, पानीपत में मिले 4 कोरोना मरीजों में तीन मरीज ठीक होने के बाद अपने घर जा चुके हैं।
रोहतक में सामने आए एक मात्र केस में संक्रमित व्यक्ति की मौत हो चुकी है। वहीं, सोनीपत में मिले 2 मरीजों में से एक मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।
इस वक्त प्रदेश में कुल 141 कोरोना संक्रमित मरीजों में अंबाला के 3, भिवानी के 2, चरखी दादरी के 1, फरीदाबाद के 28, गुरूग्राम के 20, हिसार का 1, करनाल के 5, कैथल का 1, पलवल के 28, नूंह के 38, पानीपत के 4, पंचकूला के 2, फतेहाबाद का 1, जींद का 1, रोहतक का 1, सिरसा के 3 व सोनीपत के 2 मामले शामिल हैं।
कहां कब हुई कोरोना से मौत
- 3 अप्रैल को अंबाला के 67 साल के बुजुर्ग की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हुई थी।
- रोहतक की महिला की राम मनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली में कोरोना से मौत हुई थी।
- 4 अप्रैल को सोनीपत निवासी एसआई की दिल्ली के अस्पताल में मौत हुई थी।
- 5 अप्रैल को करनाल के गांव रसीन निवासी 58 वर्षीय बुजुर्ग की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हुई थी।
- 8 अप्रैल को फाजिलपुर निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई।
COVID-19 Cases rise to 141 in Haryana
Among the fresh cases, seven were reported from Faridabad, one from Nuh and two from Palwal while Fatehabad district reported its first case, according to state health Department’s bulletin.
At present, there are 122 active cases in the state, 17 patients have been discharged while the state has recorded two COVID-related deaths. Reports of 558 samples were awaited.
Among the total positive cases reported ten are foreign nationals including six from Sri Lanka, and one each from Nepal, Thailand, Indonesia and South Africa while 51 are from other states of India, as per the bulletin.
The worst affected districts are Nuh (38 cases), Palwal (28), Faridabad (28) and Gurugram (20).





