Covid-19 cases increase steadily in Haryana
फिर जोर पकड़ रहा कोरोना संक्रमण, बरतें सावधानी – यशपाल यादव, जिला उपायुक्त
कोरोना फिर जोर पकड़ने लगा है। लोगों की ओर से मास्क न लगाने तथा शारीरिक दूरी का पालन न किए जाने के कारण ही अब स्थितियां फिर से बिगड़ रही हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा का औद्योगिक जिला फरीदाबाद में शुक्रवार को कोरोना के 34 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड के अनुसार 32 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हुए हैं। फिर भी नए मामलों की संख्या में तेजी आना चिताजनक पहलू तो है ही।
इन स्थितियों को ध्यान में रखते हुए ही फरीदाबाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सुधार की दिशा में कदम उठाने की तैयारी कर ली है। इसके लिए पुलिस, जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधियों की एक कमेटी बनाई जाएगी, जो कोरोना नियंत्रण अभियान में अहम भूमिका निभाएगी। शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी फरीदाबाद जिला उपायुक्त के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिग में कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। पाश सेक्टर एरिया में आए नए मामले
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने जिन नए मामलों की पुष्टि की है, उनमें से अधिकांश मामले पाश क्षेत्रों में से आए हैं। इनमें सेक्टर-8, 49, 82, 84, एनआइटी पांच, ग्रीनवैली क्षेत्र के हैं। अब कुल 241 सक्रिय मामले हैं, इनमें से 199 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 42 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। अस्पतालों में दाखिल सात मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। इनमें से पांच आक्सीजन सपोर्ट पर हैं और दो को वेंटिलेटर पर रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 46,941 हो गई है, जिसमें से 46 हजार 280 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी तक जिले में 420 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।
कोरोना नियंत्रण के लिए हम पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधियों की टीम बना रहे हैं, जो भीड़भाड़ वाले इलाकों, मार्केट तथा माल्स में जाकर लोगों को कोरोना से बचाव को जागरूक करेगी। शारीरिक दूरी का पालन करने तथा मास्क लगाने बारे जागरूक किया जाएगा। सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में निरीक्षण किया जाएगा। ढिलाई बरतने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। -यशपाल यादव, जिला उपायुक्त।
कोरोना महामारी से बचाव के उपायों को अपना कर ही हम कोरोना के बुरे प्रभावों को कम कर सकते हैं। हमने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि फील्ड में जाकर पहले की तरह लोगों को जागरूक किया जाए। वैसे हमारे स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना नियंत्रण अभियान में जुटे हैं। -डा. रणदीप सिंह पूनिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी।





