Coronavirus in Faridabad
फरीदाबाद में कोरोना वायरस के 203 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 7380 हुई
फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण के 203 नए मामले बीते 24 घंटों में दर्ज किए गए हैं। अब संक्रमितों की कुल संख्या 7380 हो चुकी है। इससे पहले गुरुवार को भी 218 नए संक्रमित मिले थे, बीते 48 घंटों में 421 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में अब तक 120 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को नए मामले सेक्टर-8, 15, 16 82 और 88 से दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा शिव दुर्गा विहार, सारन, प्रतापगढ़, एसजीएम नगर, धौज, डबुआ, जवाहर कॉलोनी, एनआईटी, बल्लभगढ़, ओल्ड फरीदाबाद से दर्ज किए गए हैं। जिले में फिलहाल 1605 सक्रिय मामले हैं। इसमें से 689 अस्पतालों में दाखिल हैं, जबकि 916 को होम आइसोलेशन में रखा गया है। अस्पतालों में दाखिल 54 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। 22 कोरोना संक्रमित वेंटिलेटर पर हैं। शुक्रवार को 120 कोरोना को मात देकर ठीक हो गए हैं।
कोवड नोडल अधिकारी डॉ. रामभगत ने कहा कि जिले में 5665 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। रिवकरी रेट 77 प्रतिशत के करीब है। अभी 389 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।
कोरोना को मात दे 72 लोगों ने किया प्लाज्मा दान
कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी कारगर साबित हो रही है। अब तक जिला के करीब 72 लोगों ने कोरोना से ठीक होकर अपना प्लाज्मा डोनेट किया है, जिससे अन्य मरीजों का इलाज किया गया और वे सभी लोग ठीक होकर आएं हैं। शुक्रवार को जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने लघु सचिवालय के प्रांगण में लगाए गए प्लाज्मा डोनेशन कैंप का शुभारंभ किया।
होर्डिंग लगाकर दी जाएंगी कोरोना से बचाव की जानकारी
हरियाणा विधानसभा की स्वास्थ्य एवं शिक्षा कमेटी की चेयरमैन व बड़खल से भाजपा विधायक सीमा त्रिखा ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि प्रशासन शहर में बड़े-बड़े होर्डिंग-बोर्ड आदि लगाकर लोगों को कोरोना से बचाव संबंधी जानकारी दी। इसके अलावा लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने व संक्रमित होने पर कहां और कैसे संपर्क करें इस बारे में भी बताएं। होर्डिंग पर जिला प्रशासन के कोरोना हेल्पलाइन नंबर भी लिखे जाएं।





