Coronavirus: 39 corona positive cases in Bijnaur
Coronavirus: बिजनौर में मिले सात नए मरीज, जिले में 39 हुए संक्रमित
बिजनौर जिले में शुक्रवार को सात और कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विजय कुमार यादव ने इसकी पुष्टि की है। अब जनपद में कोरोना के मरीजों की संख्या 39 हो गई है। इनमें से 20 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 19 एक्टिव केस हैं।
बिजनौर जिले में कोरोना की चेन लगातार बढ़ रही है। कोरोना संक्रमण से मौत का शिकार हुए निजी चिकित्सक के साले की बेटी कोरोना पॉजिटिव निकली है। अब नगर में कोरोना पीडि़तों की संख्या छह पहुंच गई है। जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं। युवती को नूरपुर के क्वारंटाइन सेंटर से मुरादाबाद टीएमयू सेंटर में भर्ती कराया गया है। मरीजों की चेन नहीं टूटने से पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग चिंतित है।
चांदपुर के मोहल्ला कायस्थान निवासी निजी चिकित्सक की मौत के बाद भी वायरस उनके परिवार का पीछा नहीं छोड़ रहा है। चिकित्सक के बाद उनकी पत्नी, फिर बेटा और अब साले की 23 वर्षीय पुत्री भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई है। बुधवार देर रात आई रिपोर्ट में इसका पता चला।
मृतक चिकित्सक का परिवार और उनके साले का परिवार एक ही मकान में रहता है। संक्रमण एक-दूसरे में फैलता चला गया। कोरोना संक्रमित चिकित्सक की पत्नी जहां मेरठ मेडिकल में उपचाराधीन है, वहीं बेटा मुरादाबाद के विवेकानंद हॉस्पिटल में भर्ती है।
चिकित्सक एवं उनकी पत्नी को छोड़कर 28 अप्रैल को सभी परिजनों को नूरपुर सीएचसी में क्वारंटाइन कराया गया था। जिसमें बेटा, उसकी पत्नी, साला व उसका परिवार शामिल था। एसडीएम घनश्याम वर्मा ने बताया कि परिवार में संक्रमण का खतरा अब बढ़ गया है। चिकित्सक के रिश्तेदार की बेटी को नूरपुर से मुरादाबाद रेफर कर दिया गया है।
सीएचसी मेें कराया गया है भर्ती
नूरपुर सीएचसी में अब चिकित्सक के बेटे की पत्नी, साला, उसकी पत्नी और बेटा क्वारंटाइन हैं। उन्होंने बताया कि पहले चारों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन एहतियात के तौर पर इनकी दोबारा कोरोना जांच कराई जा रही है। जिले में कोरोना के कुल 39 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 20 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि एक निजी चिकित्सक की मौत हो चुकी है। शेष 18 मरीज अस्पतालों में उपचाराधीन हैं।
दहशत में लोग, बढ़ रही पुलिस की सख्ती
कोरोना पीडि़ता की संख्या लगातार बढऩे से नगरवासी सहमे हुए हैं। वहीं, चेन भी टूटने का नाम नहीं ले रही है। जिससे अब लोग दहशत में हैं। शहर के बाहर लगाई गई बैरिकेङ्क्षडग और अन्य स्थानों पर पुलिस का पहरा बढऩे लगा है। लगातार पुलिस लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है।





