Coronavirus: 106 new cases and two death in Faridabad
फरीदाबाद में 106 नए कोरोना संक्रमित मिले, दो लोगों की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या 5311 हुई
राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के औद्योगिक जिले फरीदाबाद में शनिवार को कोरोना संक्रमित 106 नए मामले सामने आए हैं, वहीं दो लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5311 हो गई है। कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत भी हुई है। राहत की बात यह है कि इन सबके बीच 128 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं।
उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया क्र्रि जिले में अब तक 42,243 यात्रियों को निगरानी में रखा गया है। जिनमें से 12,655 लोगों ने 28 दिन की समय पूरा कर लिया है जबकि 29,485 लोग अभी भी निगरानी में हैं। अब तक 33,628 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 28,025 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
वहीं 392 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। अब तक 103 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 79 मरीज गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किए गए हैं जबकि 19 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है। 108 ऐसे मरीज हैं, जो 10 दिनों से ज्यादा से अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं कोरोना संक्रमित दो लोगों की शनिवार को मौत भी हुई है। इनमें 67 वर्षीय पुरुष सेक्टर-19 के रहने वाले हैं जबकि 61 वर्षीय महिला वार्ड नंबर 4 की रहने वाली हैं। इन्हें कोरोना के साथ अन्य बीमारियां भी थीं।
डॉ. रामभगत ने लोगों से अपील की है कि कोरोना के खिलाफ जंग में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन का साथ देंगे तो जल्द ही इस जंग को जीत पाएंगे। किसी को भी अपने आस-पास संदिग्ध मरीज की जानकारी मिले तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 0129-2415623 पर या जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0129- 222 1000 व 1950 पर दें।





