Corona virus in India
भारत में अब तक 83 मरीजों में कोरोना की पुष्टि
भारत में घातक हो चुके कोरोना वायरस से देश में दूसरी मौत हुई है। दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया है। इससे पहले कर्नाटक में एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत हुई थी। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास शुरू हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के 83 मामलों की पुष्टि हुई है।
इस जानलेवा वायरस से दिल्ली की एक बुजुर्ग महिला समेत दो लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना वायरस के खौफ की वजह से यूपी, पंजाब, हरियाणा, कर्नाटक समेत अधिकतर राज्यों में स्कूल कॉलेज बंद करने का फैसला लिया गया है।
होटल कारोबार और ट्रैवलिग हुई बंद
कोरोना का असर औद्योगिक नगरी के होटल कारोबार और टूर एंड ट्रैवल्स कंपनियों पर भी पड़ना शुरू हो गया है। कई ट्रैवल्स कंपनियों में तो बुकिग नाममात्र को भी नहीं हो रही है, ऐसे में उनके लिए स्टॉफ के खर्चे निकालने भी मुश्किल हो रहे हैं। कोरोना के प्रकोप के चलते होली से पहले से ही होली मिलन समारोह के रद होने का जो सिलसिला शुरू हुआ था, उसकी आंच दूसरे कार्यक्रमों पर भी पड़नी शुरू हो गई है। ऐसे में होटल-रेस्टोरेंट का धंधा भी मंदा पड़ने लगा है। सिनेमाघर भी दर्शकों को तरस रहे हैं। -गुलशन भाटिया, प्रबंध निदेशक,
होटल राजमंदिर हमारी कंपनी की ओर से मई-जून में 200 सैलानियों की बुकिग रहती थी, जो अब रद हो गई है। सैलानी नहीं आने से मैंने अपने ड्राइवर, कुक और घरेलू सहायिका को भारी मन से छुट्टी दे दी है। मेरे पास इसके अलावा कोई चारा भी नहीं है, क्योंकि खर्चा कहां से निकलेगा। -सरिता बहल, टूर ऑफिसर,
आइवीएचक्यू अब शादियों का सीजन भी खत्म है और कोरोना के चलते भी कदम मॉल में नहीं पड़ रहे। ऐसे में कारोबार 50 फीसद रह गया है। खर्चे निकालने भी मुश्किल हैं। -श्रवण चावला, विक्रेता रेडीमेड गारमेंट्स, क्राउन प्लाजा मॉल





