Connect Noida Airport with Delhi Mumbai expressway begins
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से नोएडा एयरपोर्ट को जोड़ने की कवायद शुरू
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से नोएडा एयरपोर्ट को जोड़ने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके लिए 31 किलोमीटर की सड़क बननी है जिसमें प्रदेश की सीमा में सात किलोमीटर सड़क तैयार होगी। हालांकि, इसकी फंडिंग के लिए शासन के फैसले का इंतजार है। एक-दो दिन में इस पर फैसला हो जाएगा। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) इसे बनाएगी। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में यह सड़क जुड़ेगी। बाकी का 24 किलोमीटर का हिस्सा हरियाणा बनाएगा।
यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, एयरपोर्ट की चारों दिशाओं में कनेक्टिविटी के प्रयास शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में बल्लभगढ़ से एयरपोर्ट को जोड़ने की योजना पहले ही बनाई गई थी, जिसे अब अमलीजामा पहनाने का काम शुरू कर दिया गया है। बल्लभगढ़ के पास ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे भी गुजरेगा। लिहाजा, इस एयरपोर्ट को इससे जोड़ा जाएगा। यूपी के हिस्से की सात किलोमीटर लंबी सड़क बनाने का काम एनएचएआई करेगा। इसे लिंक रोड और एक्सप्रेसवे का भी नाम दिया जा रहा है, लेकिन इसका अंतिम तौर पर फैसला अभी नहीं हुआ है। यह भी फैसला होना है कि कौन इसके लिए फंड देगा। इसके लिए 67 हेक्टेयर जमीन की जरूरत होगी। इसके अलावा यमुना एक्सप्रेसवे के पास तैयार होने वाले इंटरचेंज के लिए 19 एकड़ जमीन की जरूरत होगी। इसका अधिग्रहण प्रशासन करेगा।
यमुना एक्सप्रेसवे पर इंटरचेंज के साथ होंगे चार लूप
बल्लभगढ़ से आने वाली यह सड़क यमुना एक्सप्रेसवे के 32वें किलोमीटर पर जुड़ेगी। यहां इंटरचेंज के सहारे ट्रैफिक को आगे निकाला जाएगा। इसके अलावा यहां चार लूप भी बनेंगे। इनमें से दो लूप चढ़ने और दो उतरने के लिए होंगे। यह सीधे तौर पर यमुना एक्सप्रेसवे को अन्य क्षेत्रों से जोड़ने का काम करेगा।
यमुना एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज से जुड़ेगा एलिवेेटेड रोड
यमुना एक्सप्रेसवे से आने वाले वाहनों को इंटरचेंज के सहारे एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग तक ले जाने के लिए एलिवेटेड रोड का निर्माण होगा। यह एलिवेटेड रोड करीब 800 मीटर लंबा होगा, जो एयरपोर्ट से जुड़ेगा। इन सभी निर्माण कार्य को एनएचएआई करेगी।
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर बनेगा इंटर सेक्शन
एयरपोर्ट से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर लिंक रोड जुड़ेगी। यहां एक इंटर सेक्शन बनेगा। यहां भी कई प्रकार की ट्रैफिक गतिविधियों के लिए व्यवस्था होगी। वहीं, बल्लभगढ़ के पास चंदावली गांव पर यह लिंक रोड दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ेगी।





