Class four student sexual assulted by teacher in Kushinagar
योगी राज में कक्षा चार की छात्रा के साथ शिक्षक ने किया दुष्कर्म, इस हाल में मिली थी बच्ची
उत्तर प्रदेश के योगी राज में सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में चौथी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ बृहस्पतिवार की रात उसी विद्यालय के एक शिक्षक ने बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किया। लड़की को रात में पडरौना शहर में छोड़कर शिक्षक घर चला गया। कोतवाली पुलिस ने लावारिस घूम रही लड़की को अभिरक्षा में लेकर घरवालों को सूचना दी।
शुक्रवार शाम को आरोपी शिक्षक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करते हुए बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया। आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित बालिका गांव के ही प्राइवेट विद्यालय में पढ़ती है। घरवालों के अनुसार, बृहस्पतिवार देर शाम बालिका घर में नहीं मिली तो खोजबीन शुरू की गई।
विद्यालय के लोगों से पता किया गया तो गांव ही युवक जो इसी विद्यालय में शिक्षक है, वह भी घर नहीं मिला। संदेह होने पर बालिका के साथ-साथ शिक्षक की भी तलाश शुरू की गई। देर रात पता चला कि कोतवाली पुलिस ने बस स्टेशन के पास भटक रही बालिका को अभिरक्षा में लिया है।
गांव के प्रधान तथा बालिका के परिजन कोतवाली पहुंचे। घरवालों को देखकर बालिका संयत हुई और उसने शिक्षक की करतूत की जानकारी दी। घरवालों का आरोप है कि शिक्षक उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और कोई नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में पडरौना शहर में छोड़कर भाग निकला।
इस संबंध में कोतवाल पवन कुमार सिंह का कहना है कि देर रात एक बालिका के बस स्टेशन के पास भटकने की सूचना पर महिला कांस्टेबल को भेजकर लड़की को अभिरक्षा में लिया गया। उस वक्त लड़की काफी डरी हुई थी।
महिला सिपाही ने समझा-बुझाकर घर का पता पूछा और फिर ग्राम प्रधान को इसकी सूचना दी गई तो घरवाले कोतवाली आए और बालिका को अपने साथ घर ले गए। शुक्रवार की शाम को बालिका के पिता ने बहला फुसलाकर अपहरण एवं दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक टीपू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।





