Chief Minister Akhilesh Yadav announces financial assistance of Rs. 10 lakh each to help victims

मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने बुलन्दशहर घटना की पीड़िताओं को 10-10 लाख रु0 की आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश दिए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जनपद बुलन्दशहर में हाई-वे पर हुए दुष्कर्म की पीड़िताओं को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश दिए हैं। श्री यादव ने पीड़िताओं के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके साथ हुई घटना से सभी आहत हैं। आर्थिक सहायता की इस धनराशि से उनके दुःख और पीड़ा को हालांकि कम नहीं किया जा सकता, किन्तु उनकी कुछ मदद हो सकती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाकर पीड़िताओं को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन को इस तरह की घटनाओं पर पैनी नजर रखने के निर्देश देते हुए कहा है कि प्रदेश में कहीं भी इस तरह की घटना घटित होने पर कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि ऐसे मामलों में दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए न्यायालय में प्रभावी पैरवी की जाए।





