Chief Minister Akhilesh Yadav addressed rallies in Kasta, Nighasan and Dhaurahra

पेड़ों पर चढ़कर सुना सीएम अखिलेश का भाषण
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखीमपुर खीरी जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उनके आने से ठीक पहले तक उनके मंचों से यह आवाज भी खूब बुलंद होती दिखाई थी जिसकी यूपी उसका देश.. धौरहरा के सिसैया चौराहे से लेकर मितौली के कस्ता के मितौली तक मंच पर पार्टी के नेताओं ने अखिलेश यादव को दिल्ली तक ले जाने का संकल्प लिया।

कस्ता विधानसभा क्षेत्र के मंच से यह अपील खुद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रवि प्रकाश वर्मा ने की। इससे पहला सीतापुर के एमएलसी आनंद ¨सह भदौरिया भी सीएम अखिलेश को दिल्ली की गद्दी की ओर ले जाने की बात कार्यकर्ताओं से साझा कर चुके थे। सपा कार्यकर्ताओं में है इस बात का भी उल्लेख बीच-बीच में किया कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दोबारा तो मुख्यमंत्री बनेंगे ही साथ ही जनता चाहती ह केंद्र की सरकार भी समाजवादी पार्टी की बने।

सीएम अखिलेश को दिल्ली तक ले जाने की तैयारी!
सिसैया चौराहा के पास स्थित हुसैन खान की बाग में चल रहे मुख्यमंत्री के जनसभा में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने को मिला। उत्साहित कार्यकर्ता अपनी जान की परवाह किए बगैर बाग में आम के पेड़ों पर चढ़ गए और अखिलेश यादव ¨जदाबाद के नारे लगा रहे थे वहीं सुरक्षा की ²ष्टिकोण से कई बार सुरक्षाकर्मियों ने युवकों को पेड़ से उतारने की कोशिश की लेकिन सफल ना हो सके पेड़ पर चढ़े युवकों को देख कर मुख्यमंत्री ने कहा कि बाग में जितने युवक पेड़ पर चढ़े हैं अगर मेरे प्रत्याशी को उतने ही लोग वोट दे देंगे तो प्रत्याशी को कोई हरा नहीं सकता। मुख्यमंत्री की इस बात पर लोगों ने जमकर तालियां बजाईं और मुख्यमंत्री ¨जदाबाद के नारे लगाए।

Chief Minister Akhilesh Yadav addresses rally in Lakhimpur
For Once I thought ‘Cycle’ May Slip out of my Hands, Says UP CM Akhilesh Yadav





