Chandpur reports 3 new Coronavirus cases including Doctor, wife and son
बिजनौर के चांदपुर में चिकित्सक और उसकी पत्नी के बाद बेटा भी कोरोना की चपेट में
बिजनौर के चांदपुर के चिकित्सक और उसकी पत्नी के बाद इनका बेटा भी संक्रमित पाया गया है। शनिवार को आई 112 की रिपोर्ट में दो पॉजिटिव रोगी पाए गए। इनमें चिकित्सक के बेटे के साथ ही एक अन्य व्यक्ति के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। यह व्यक्ति चिकित्सक के क्लीनिक के पास के मोहल्ला चाहसंग का रहने वाला है।
पांच दिन पहले मोहल्ला कायस्थान में एक निजी चिकित्सक कोरोना पीड़ित मिला था। इसके दो दिन बाद उनकी पत्नी के कोरोना पॉजिटिव होने की भी पुष्टि हुई थी। दोनों मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं, जबकि उनके पुत्र समेत छह परिजनों को नूरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया था। शनिवार को आई रिपोर्ट में चिकित्सक का पुत्र भी पॉजिटिव निकला। चिकित्सक परिवार में एक साथ तीन लोग पॉजिटिव आने से मोहल्ले के लोग सहमे हुए हैं। चौंकाने वाली बात यह रही कि नगर के मोहल्ला चाहसंग में नया केस सामने आया। संभावना जताई जा रही है कि चाहसंग निवासी पीड़ित की चेन 15 अप्रैल को शाहचंदन में मिले कोरोना पीड़ित से जुड़ी हुई है। वह उक्त व्यक्ति का रिश्तेदार बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा उसे 13 दिन पहले सीएचसी में क्वारंटाइन कराया गया था।
नगर में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर नागरिकों के होश उड़े हैं। एक के बाद एक कोरोना की चेन जुड़ने की बात सामने आ रही है। कोरोना की चेन बढ़ने से प्रशासन भी लाचार नजर आ रहा है। सीओ राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि नगर में कोरोना के पांच केस मिलना चिता का विषय है। चाहसंग में मिले पॉजिटिव के परिवार को क्वारंटाइन कराया जा रहा है। वहीं, उसके संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। वहीं चिकित्सक के बेटे के संपर्क में आए लोगों की भी तलाश चल रही है। उन्होंने नागरिकों से संयम बरतते हुए घरों में रहने की अपील की है। चिकित्सक के पुत्र को मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर अस्पताल और चाहसंग के पीड़ित को मुरादाबाद के विवेकानंद अस्पताल भेजा गया है। जिले में अब तक 31 संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें गुरुवार को 20 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब जिले में 11 कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
इनका कहना है
जनपद में दो नए केस मिले हैं। अब जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 हो गई है। दो नए कोरोना संक्रमितों के संपर्क की तलाश कर उन्हें क्वारंटाइन कराए जाने का काम चल रहा है। – रमाकांत पांडेय, डीएम।





