Chandpur of Bijnor District is very danger
प्रशासन के लिए चुनौती बना बिजनौर का चांदपुर
एक मौत और 13 पॉजिटिव केस। कोरोना ने सबके सामने संकट पैदा कर दिया है। उनके सामने चुनौती यह है कि कोरोना की चेन को कैसे तोड़ा जाए, ताकि पॉजिटिव केस में गिरावट आ सके। उधर, कस्बा पूरी तरह सील है। एक तरफ कोरोना है तो दूसरी और नगरवासियों की परेशानियां। अब देखना है कि आखिर प्रशासन इस चुनौती से कैसे पार पाएगा।
कस्बा कलस्टर जोन में शामिल हैं और व्यापार पूरी तरह बंद है। कई एरिया पिछले डेढ़ माह से सील हैं तो पूरा कस्बा पिछले आठ दिनों से कलस्टर जोन में शामिल हो चुका है, ऐसे में एक तरफ कोरोना तो दूसरी तरफ लोगों की परेशानी। जिसे लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी परेशान हैं। वहीं, कोरोना की चेन तोड़ना भी उनके लिए चुनौती साबित हो रहा है।
सीओ राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि लगातार कोरोना पीड़ितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है। कई लोगों को मोबाइल कॉल की सीडीआर से तलाश कर उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं, पीड़ितों से पूछताछ कर उनसे पता लगाया जा रहा है। पुलिस प्रशासन व्यवस्था सु²ढ़ करने के लिए कटिबद्ध है।
इंजीनियरिग कॉलेज कराया सैनिटाइज
चांदपुर में सोमवार को जो केस पॉजिटिव आने के बाद इंजीनियरिग कॉलेज में पुन: पालिका टीम ने क्वारंटाइन सेंटर के अलावा अन्य स्थानों को सैनिटाइज कराया। वहीं, दवाइयों का छिड़काव भी कराया गया। ईओ अनुज कौशिक ने बताया कि पालिका टीम लगातार वहां पर सैनिटाइज का कार्य कर रही है।
746 टीमों ने की 2910 लोगों की जांच
चांदपुर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. केपी सिंह ने बताया कि सोमवार को दस टीमों ने 746 घरों को सर्वे किया। वहीं 2910 लोगों की थर्मल स्क्रीनिग की। लोगों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली। साथ ही उन्हें घरों में रहने की सलाह दी। उधर, सोमवार को सीएमओ डा. विजय कुमार यादव ने सीएचसी, महिला अस्पताल, एसपी कॉलेज व इंजीनियरिग कॉलेज में बने क्वारंटाइन सेंटरों का दौरा किया। उन्होंने स्थानीय स्वास्थ्य टीम को आवश्यक निर्देश भी दिए।





