Challan without mask on the road in Faridabad
फरीदाबाद में सड़क पर बिना मास्क निकलने वालों का चालान
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस ने बिना मास्क सड़क पर निकलने वालों पर सख्ती बढ़ाई है। बिना मास्क सड़क पर निकलने वालों के चालान फिर से किए जा रहे हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया गया है। डीसीपी हेडक्वार्टर डा.अर्पित जैन ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
सख्त हुई पुलिस
उन्होंने कहा है कि सर्दी शुरू होने के साथ ही कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से फैल रहे हैं। सर्दी और प्रदूषण के कारण कोरोना वायरस ज्यादा खतरनाक हो गया है। उन्होंने सभी शहरवासियों से घर से निकलते वक्त मास्क का इस्तेमाल करने की अपील की। अपने पड़ोसियों व रिश्तेदारों को भी जागरूक करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में पुलिस ने सड़कों पर 1.70 लाख लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया है। कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों का उल्लंघन करने पर अब तक 38,626 लोग के चालान किए हैं। चालान से 1.93 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया है। वहीं शुक्रवार को पुलिस ने 819 लोग के चालान किए और करीब 11 हजार लोग को जागरूक भी किया।
पुलिस प्रतिदिन चालान के साथ ही लोग को जागरूक भी कर रही है। थाना और ट्रैफिक पुलिस रोज बाजार, दुकान, गली, मोहल्ले, चौराहे, सड़क और पार्क पर मास्क भी बांट रही हैं। नागरिकों को भी चाहिए कि जिम्मेदारी समझें और नियमों का पालन करें। -डा. अर्पित जैन, डीसीपी हेडक्वार्टर





