Bull killed farmer Rakesh Yadav by banging on ground in Agra
सांड़ ने जमीन पर पटक-पटककर किसान राकेश यादव को मार डाला, खेत की रखवाली के दौरान बोला हमला
महुआ खेड़ा निवासी राकेश यादव (45) गुरुवार की रात को खेत पर बाजरे की फसल की रखवाली कर रहे थे। रात में एक सांड़ खेत पर आ गया। परिजनों के मुताबिक, सांड़ फसल को नुकसान पहुंचाने लगा। राकेश ने लाठी दिखाकर उसे भगाने की कोशिश की। मगर, सांड़ नहीं जा रहा था। अचानक उसने राकेश पर हमला कर दिया।
आगरा में थाना ताजगंज के महुआखेड़ा में गुरुवार रात को किसान राकेश यादव पर खेत की रखवाली करते समय सांड़ ने हमला बोल दिया। उन्हें जमीन पर पटक-पटककर मार डाला। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका कहना है कि पशु पहले भी हमला कर चुके हैं। इसके बावजूद नगर निगम पकड़ नहीं रहा है।
महुआ खेड़ा निवासी राकेश यादव (45) गुरुवार की रात को खेत पर बाजरे की फसल की रखवाली कर रहे थे। रात में एक सांड़ खेत पर आ गया। परिजनों के मुताबिक, सांड़ फसल को नुकसान पहुंचाने लगा। राकेश ने लाठी दिखाकर उसे भगाने की कोशिश की। मगर, सांड़ नहीं जा रहा था। अचानक उसने राकेश पर हमला कर दिया। उनको सींग से उठाकर पटक दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राकेश को कई बार जमीन पर पटक दिया, जिससे वह घायल हो गए।
खेतों में रखवाली कर रहे कुछ ग्रामीणों ने सांड़ को भगाया। इसके बाद परिजन राकेश को गंभीर हालत में शहीद नगर स्थित एक अस्पताल में लेकर गए, जहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। बाद में ट्रांसयमुना कॉलोनी स्थित अस्पताल लेकर आए, जहां राकेश की मौत हो गई। राकेश के परिवार में पत्नी विमला देवी के अलावा दो बेटे और दो बेटियां हैं।
पशुओं से परेशान हैं ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना था कि सांड़ गांव में झुंड बनाकर खेतों में घुस जाते हैं। फसल को बर्बाद कर देते हैं। इन्हें रोकने के लिए रात भर खेतों की रखवाली करनी पड़ती है। नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत भी की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
बंदर-सांड़ पहले भी हमला कर चुके
शहर और देहात में बंदर और सांड़ पहले भी हमला कर चुके हैं। कई लोगों की जान जा चुकी है। सिकंदरा, शाहगंज, छत्ता, हरीपर्वत, एत्माद्दौला में लोग मर चुके हैं।





