Bollywood Actor Dharmendra’s Happy birthday special
Happy Birthday Dharmendra: एक फोन कॉल से धर्मेंद्र की हो गईं हेमा मालिनी, टूट गया था जीतेंद्र का दिल
Happy Birthday Dharmendra : बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसम्बर 1935 को पंजाब के फगवाड़ा में हुआ था। उनका पूरा नाम धरम सिंह देयोल है। आज वह 84 साल के हो गए हैं। धर्मेंद्र के जन्मदिन के मौके पर उनके जीवन, फिल्मी करियर, निजी जीवन और लव लाइफ के बारे में जानते हैं। शुरुआत पढ़ाई से करते हैं। धर्मेंद्र की पढ़ाई फगवाड़ा के आर्य हाई स्कूल और रामगढ़िया स्कूल में हुई, लेकिन वह सिर्फ मैट्रिक तक पढ़ पाए थे। फिर धर्मेंद्र ने फिल्मों में जाने का मन बनाया। थोड़ी जान पहचान भी थी। उनकी बुआ के बेटे वीरेंदर पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार और डायरेक्टर थे। पर धर्मेंद्र को ब्रेक मिला टैलेंट हंट से। धर्मेंद्र ने फिल्मफेयर की तरफ से आयोजित टैलेंट हंट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और जीत हासिल की।
धर्मेंद्र की सुपरहिट फिल्में
धर्मेंद्र ने 1960 में ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया, लेकिन उन्हें पहचान मिली फिल्म ‘फूल और पत्थर’ से। इसके बाद उन्होंने शोले, बगावत, प्रतिज्ञा, धरमवीर, हुकूमत, चुपके-चुपके, सीता और गीता, आंखें और द बर्निंग ट्रेन समेत दर्जनों सुपरहिट फिल्में दीं।
पहली पत्नी प्रकाश कौर
धर्मेंद्र की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने दो शादियां की। धर्मेंद्र की पहली शादी 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से हुई थी। धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के चार बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता देओल और अजीता देओल हैं। वहीं धर्मेंद्र ने दूसरी शादी हेमा मालिनी से की है। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं।
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की प्रेम कहानी
1970 के बाद लगातार हेमा और धर्मेंद्र एक साथ फिल्में करते रहे और दोनों के बीच प्यार हो गया। यह प्यार शोले तक आते-आते परवान चढ़ा। 1975 में रिलीज हुई शोले के बाद 1979 में दोनों ने शादी कर ली।
हेमा मालिनी को किया वह फोन कॉल
कहते हैं कि जीतेंद्र ने हेमा को प्रपोज कर दिया था। हेमा को भी उस वक्त धर्मेंद्र के साथ अपने रिश्ते का कोई फ्यूचर नहीं दिख रहा था क्योंकि वह पहले से शादीशुदा थे। उस वक्त जीतेंद्र और हेमा की एक फिल्म दुल्हन की शूटिंग चल रही थी। जीतेंद्र ने हेमा मालिनी का दिल जीतने की खूब कोशिश की। फिल्म बनते ही अपने मम्मी-पापा के लेकर हेमा के घर पहुंच गए। कहते हैं कि जब हेमा और जीतेंद्र के परिवार वाले बैठे बातें कर ही रहे थे, तभी हेमा के पास धर्मेंद्र का फोन आया। धर्मेंद्र ने गुस्से में हेमा मालिनी से कहा कि चाहे जो फैसला लो, लेकिन उससे पहले एक बार मिल लो। आखिरकार हेमा और जीतेंद्र की कहानी पर पूर्ण विराम लग गया। फिर हेमा और धर्मेंद्र ने शादी कर ली।
इस अभिनेत्री के कहने पर धर्मेंद्र ने छोड़ दी थी शराब, महक को छिपाने के लिए खाते थे प्याज
बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र का आज जन्मदिन है। हमेशा सादगी में जीवन बिताने में विश्वास रखने वाले धर्मेंद्र ने कई ब्लॉक बस्टर फिल्में दीं। शोले, मेरा गांव मेरा देश और धर्म-वीर जैसी फिल्मों ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े और बनाए। आज धर्मेंद्र के जन्मदिन पर उनकी जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा हम आपको बता रहे हैं।
कुछ दिन पहले धर्मेंद्र वेटरेन एक्ट्रेस आशा पारेख के साथ रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर में पहुंचे थे । यहां पर धर्मेंद्र और आशा पारेख ने अपनी फिल्मों से जुड़े कई किस्से शेयर किए ।
धर्मेंद्र ने बताया था, ‘आशा जी की हर फिल्म सुपरहिट होती थी इसलिए मैं उन्हें जुबली पारेख कहकर पुकारता था । हमें साल 1966 में फिल्म ‘आए दिन बहार के’ में साथ काम करने का मौका मिला। इस फिल्म के लिए हम दार्जीलिंग में शूटिंग कर रहे थे । पैकअप के बाद प्रोड्यूसर्स और क्रू मेंबर मिलकर देर रात तक पार्टी करते थे ।’
‘मैं भी पार्टी में पहुंच गया और काफी ड्रिंक कर ली । सुबह शराब की महक को छिपाने के लिए मैं प्याज खा लेता था । आशा जी ने शिकायत कर दी कि प्याज की महक आ रही है। ये महक उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं । मैंने आशा जी को बताया कि शराब की महक को छिपाने के लिए मैं प्याज खा लेता हूं । फिर उन्होंने मुझसे ड्रिंक ना करने को कहा ।’
‘इसके बाद मैंने ड्रिंक करना छोड़ दी और हम बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे। हम एक परिवार की तरह थे और वो दिन यादगार थे। आशा जी ने कहा, उन दिनों को याद कर मैं हमेशा खुश होती हूं ।’ इसके साथ ही शो में आशा पारेख ने भी बताया कि कड़ाके की ठंड होने के बाद भी धर्मेंद्र शराब को हाथ नहीं लगाते थे, क्योंकि उन्होंने वादा किया था । ‘
आशा पारेख ने बताया था, ‘फिल्म में एक गाना था जिसके लिए धर्मेंद्र को बार-बार पानी में जाना पड़ता था । पानी बहुत ठंडा था, इससे उनका बदन नीला पड़ गया था । जब भी वो पानी से बाहर निकलते, उन्हें ब्रांडी ऑफर की जाती थी । मैंने उनसे कह रखा था कि अगर वो शराब पिएंगे वो सेट छोड़कर चली जाऊंगी । धर्म जी हर बार मेरी तरफ देखते और शराब नहीं पीते । ऐसा तीन दिन तक चला लेकिन उन्होंने शराब की एक घूंट भी नहीं पी।’





