BJP Zila Panchayat President’s relatives beat up railway TT in Agra Uttar Pradesh
हाईवे पर टीटीई को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पुलिस और बीजेपी जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल पर गंभीर आरोप
आगरा के एत्मादपुर क्षेत्र में यमुना एसप्रेसवे पुल के पास सोमवार दोपहर को रेलवे के टीटीई कुलदीप सिंह और उनके मामा जयकुमार को हाईवे पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। दोनों के मुंह से खून निकल आया। आरोप डीएवी इंटर कॉलेज कुण्डौन के प्रवक्ता महेश चंद्र, परिवारीजनों और गांव के लोगों पर है।
महेश चंद्र की बाइक और कुलदीप की कार पुल के पास आमने सामने आ गई थीं। इस पर कहासुनी हो गई थी। कुलदीप का आरोप यह भी है कि हाईवे के बाद उन्हें छलेसर चौकी में ले जाकर आगरा के जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल के सामने उनके अर्दली ने पीटा।
टूंडला में तैनात टीटीई कुलदीप सिंह वहीं के शिवनगर के निवासी हैं। सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे अपने मामा जय कुमार निवासी तेलमिल रोड, टूंडला के साथ कार से डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय जा रहे थे। कुबेरपुर में यमुना एक्सप्रेसवे पुल के पास गांव भागूपुर निवासी महेश चंद्र घर आ रहे थे।
हाईवे पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
कट पर दोनों के वाहनों की टक्कर होते-होते बची। इसके बाद दोनों में कहासुनी और मारपीट हो गई। आरोप है कि इसी बीच प्रवक्ता ने घर फोन कर दिया। उनका बेटा और कई अन्य लोग आ गए। इन लोगों ने भी टीईटी और उनके मामा को हाईपे पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
छलेसर चौकी पुलिस दोनों पक्ष के लोगों को चौकी ले आई। कुलदीप सिंह का आरोप है कि महेश के पक्ष में आगरा जिला पंचायत अध्यक्ष भी छलेसर चौकी पहुंचे थे। अपने अर्दलीय व अपने साथियों से उन्हें चौकी में पुलिस के सामने पिटवाया।
पिटाई का वीडियो वायरल
हाईवे पर टीटीई और उनके मामा की पिटाई का वीडियो कई लोगों ने बना लिया। यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने इसे जांच में शामिल कर लिया है।
केस दर्ज करेंगे, कार्रवाई होगी- सीओ
सीओ एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि टीईटी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित को मेडिकल के लिए भेजा गया है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। जिला पंचायत अध्यक्ष के सामने चौकी पर मारपीट के आरोप की जांच की जा रही है।
‘टीईटी के ससुर का फोन आने पर समझौता कराने गया था’
जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल ने बताया कि हाईवे पर हुई मारपीट के मामले में टीईटी कुलदीप के ससुर का फोन उनके पास आया था। दूसरा पक्ष उनके गांव भागूपुर का है। इस पर वो समझौता कराने छलेसर चौकी गए थे। राजीनामा नहीं होने पर वापस आ गए। उनके अर्दली पर लगे पिटाई के आरोप गलत हैं।
चौकी इंचार्ज ने आपत्तिजनक शब्द कहे- टीटीई
पीड़ित टीटीई कुलदीप सिंह ने बताया कि चौकी इंचार्ज से उन्होंने कार्रवाई के लिए कहा तो उन्हें धमकाया। इतना ही नहीं, सभी टीटीई के बारे में आपत्तिनजक शब्द भी कहे।





