BJP woman leader and husband pushed in SDM office in Bijnor
बिजनौर में एसडीएम दफ्तर में भाजपा महिला नेता और पति से धक्का-मुक्की
बिजनौर में एसडीएम कार्यालय में मंगलवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब भाजपा महिला नेता व उनके फौजी पति शपथ पत्र सत्यापित कराने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि एसडीएम के इन्कार करने पर बहस हुई और हंगामा शुरू हो गया। इस पर होमगार्ड व स्टाफ ने महिला नेता व उनके पति को धक्का-मुक्की करते हुए कार्यालय से बाहर निकाल दिया। विरोध में भाजपाइयों व हिदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने तहसील में धरना शुरू कर दिया।
गांव सूंदरा निवासी दीपमाला संतोषी भाजपा में पश्चिमी उत्तर प्रदेश महिला मोर्चा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हैं। उनके पति देवेंद्र संतोषी आर्मी में हैं। बताया जा रहा है कि वह रिटायर होने वाले हैं। ऐसे में दस्तावेजों में आई त्रुटि को लेकर तहसील में आना पड़ रहा है। मंगलवार को दीपमाला संतोषी व उनके पति एसडीएम कार्यालय पहुंचे और शपथ पत्र सत्यापित करने का आग्रह किया। पहले तो एसडीएम ने मामले को बाद में देखने की बात कही, लेकिन कुछ देर बाद सत्यापित करने से इन्कार कर दिया। इस पर दीपमाला संतोषी और पति की एसडीएम से नोकझोंक हुई।
बताया जा रहा है कि महिला नेता ने सत्ता पक्ष से होने व पति के फौज में होने की दुहाई दी। इसके बाद भी एसडीएम नहीं माने। मामले का पता लगते ही भाजपाई व हिदू संगठन के कार्यकर्ता तहसील परिसर में पहुंच गए और एसडीएम के खिलाफ धरना शुरू कर दिया। भाजपा महिला नेता ने बताया कि त्रुटि सही कराने के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा शपथ पत्र सत्यापित करना होता है। ऐसे में उनके पति दो दिन से एसडीएम कार्यालय के चक्कर काट रहे थे, उन्हें न तो संतोषजनक जवाब मिला और न ही कार्य हुआ। एसडीएम पर अभद्रता का आरोप भी लगाया।
भाजपा महिला नेता व उनके पति ने जबरन उन पर शपथ पत्र सत्यापित करने का दबाव बनाया। कार्यालय में हंगामा किया और अभद्रता की। जिस पर होमगार्ड व स्टाफ ने उनके पति को कार्यालय से बाहर जाने को कहा। नहीं मानने पर बाहर किया गया। -घनश्याम वर्मा, एसडीएम।





