Bballia Baraiya BJP MLA Surendra Singh said illegal liquor business is being done in collusion with UP Police
यूपीः भाजपा विधायक बोले, पुलिस की मिलीभगत से हो रहा है अवैध शराब का धंधा
उत्तर प्रदेश में जहां भी अवैध शराब बिकती है या बनती है उसे स्थानीय पुलिस का सरंक्षण प्राप्त होता है। हमारे यहां पुलिस की मिलीभगत से ही फलफूल रहा है अवैध शराब का धंधा। यह आरोप बलिया जनपद के बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में पुलिस पर लगाया।
विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि कासगंज में शराब माफिया द्वारा पुलिस के एक जवान की हत्या कर दी गई और दरोगा की हत्या का प्रयास किया गया। मेरे जानकारी के अनुसार वहां के एसएचओ का शराब माफियाओं को संरक्षण प्राप्त था। विधायक ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों स्थान पर अवैध शराब खुलेआम बिक रही है। रेवती थाने से कुछ कदम की दूरी पर अवैध शराब बनाने का धंधा होता है। वहीं बैरिया थाना अंतर्गत रानीगंज पूरब फाटक, बिन के टोला, मधुबनी बगीचे में, मिश्र की मठिया, लक्ष्मणछपरा, शोभाछपरा सहित कई स्थानों पर अवैध शराब की तिजारत हो रही है। इसकी शिकायत मैं खुद डीजीपी से बलिया के एसपी तक सबसे लिखित रूप में कर चुका हूं।
विधानसभा में उठाएंगे मामला
एक साल पहले यह मामला विधानसभा में भी उठा चुका हूं। बावजूद इसके अवैध शराब का तिजारत रुक नहीं पा रही है, क्योंकि हमारी पुलिस इसे रोकने को गंभीर नहीं है। कहा कि आगामी 18 फरवरी से विधानसभा का सत्र चलने वाला है। मैं प्रयास करूंगा कि इस प्रकरण को मुख्यमंत्री के समक्ष रखूं। विधायक ने जोर देते हुए कहा कि पुलिस ठान ले तो कहीं कोई गलत काम नहीं हो पाएगा।
इस संदर्भ में बलिया के पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन टाडा ने कहा कि सोशल मीडिया में बृहस्पतिवार को ही विधायक द्वारा आरोप लगाने संबंधित वीडियो को देखकर हमने एडिशनल एसपी, दो सीओ, चार थानाध्यक्ष व महिला पुलिस की टीम बनवाकर भाखड़ गांव में आकस्मिक छापा मरवाया। छापे में किसी भी घरों में शराब नहीं मिली और न कहीं भट्ठियां दिखाई दी हैं। खेत में 15 लीटर शराब व कुछ लहन मिली जिससे एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। रेवती पुलिस द्वारा पूर्व में भी एक वर्ष के दौरान आकस्मिक छापा मार कर 25 लोगों को संबंधित धाराओं में जेल भेजा गया है और तीन के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई है।





