Bal Mahotsav in Faridabad
बाल महोत्सव में प्रतिभा दिखाने का मिलेगा मौका – जिला उपायुक्त यशपाल यादव
कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से इस वर्ष बाल महोत्सव के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन आनलाइन होगा। विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए बच्चे 10 अक्टूबर से 10 नवंबर तक अपनी आनलाइन इंट्री भेज सकते हैं।
जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में बाल महोत्सव की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार स्कूली शिक्षा से वंचित बच्चों को भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। अगर कोई बच्चा नृत्य में निपुण है, तो वह घर में ही नृत्य करते हुए वीडियो बनाकर राज्य बाल कल्याण परिषद के पोर्टल पर अपलोड कर दे। उपायुक्त यशपाल यादव ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए अलग-अलग विषय तय किए गए हैं।
इनमें एकल नृत्य (क्लासिकल), एकल नृत्य (फिल्मी), एकल नृत्य (लोक), ग्रुप नृत्य-(क्लासिकल), ग्रुप नृत्य (फिल्मी), ग्रुप नृत्य (लोक) के लिए 3 से 5, 5 से 10, 10 से 14 और 14 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे भाग ले सकते हैं। इसके लिए वह 2 से 3 मिनट का वीडियो बनाकर अपलोड करें। पोस्टर मेकिग के लिए आत्मनिर्भर भारत, कोरोना प्रभावित संसार, आनलाइन शिक्षा के लाभ-हानि, कोविड-19 में साफ-सफाई व स्वच्छता की प्रथाएं, अभ्यास विषय पर 5 से 10, 10 से 14 व 14 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं। फोटोग्राफी में 10 से 14 व 14 से 18 आयु वर्ग के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं। इस मौके पर जिला उपायुक्त यशपाल यादव के साथ जिला बाल कल्याण अधिकारी एसएल खत्री, उदय चंद तथा मांगे राम भी मौजूद थे। यहां करें अपलोड, दिक्कत हो तो बाल भवन करें संपर्क
आप अपने बच्चे का वीडियो बनाकर www.ष्द्धद्बद्यस्त्र2द्गद्यद्घड्डह्मद्गद्धड्डह्म4ड्डठ्ठड्ड.ष्श्रद्व/ढ्डड्डद्यद्वड्डद्धश्रह्लह्यड्ड1 पर अपलोड कर सकते हैं। अगर किसी तरह की कोई दिक्कत हो तो बाल भवन एनआइटी फरीदाबाद, बस अड्डा के पास आकर बाल कल्याण अधिकारी एसएल खत्री तथा उदय चंद से संपर्क करें।





