Badaun MP Sanghamitra Maurya’s election letter summoned in High Court Allahabad
बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्या के चुनाव की पत्रावली कोर्ट में तलब
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बदायूं की भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्या के चुनाव से संबंधित पत्रावलियां तलब की है। संघ मित्रा के चुनाव समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। कोर्ट ने जिला निर्वाचन अधिकारी से पत्रावली हाईकोर्ट भेजने के लिए कहा है।यह आदेश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने समाजवादी पार्टी प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव व दिनेश कुमार की याचिकाओं की सुनवाई करते हुए दिया है।
कोर्ट ने धर्मेन्द्र यादव के अधिवक्ता नरेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा दाखिल गवाहों की सूची रिकार्ड के साथ पेश करने का आदेश दिया है। संघमित्रा की तरफ से अधिवक्ता उदय नंदन ने कहा कि वह बचाव में कोई गवाह पेश नहीं करना चाहती।याचिका में आरोप लगाया गया है कि प्रत्याशी दिनेश कुमार का नामांकन गलत तरीके से निरस्त किया गया है। यदि त्रुटि थी तो स्क्रूटनी के समय सुधारने का मौका देना चाहिए था।
दूसरे कुल पड़े मतों से आठ हजार मत अधिक गिना गया है। जिसका कोई लेखा जोखा नहीं है।तीसरे मौर्या ने अपने पति की स्थिति व संपत्ति का व्योरा हलफनामे में नहीं दिया है।चुनाव नामांकन पत्र में पति के बजाय अपने पिता स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम लिखा है। जबकि अभी तक तलाक नहीं हुआ है। याचिका की सुनवाई 4नवंबर को होगी।





