Attempt to sexual assult a minor mother beaten by accused for complaining
यूपी: नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, शिकायत करने गई मां को आरोपी ने पीटा
तरयासुजान थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम को हुई घटना
मामले की हो रही छानबीन, नहीं मिली है तहरीर: एसओ
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां तरयासुजान थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की देर शाम खेत की तरफ गई नाबालिग के साथ एक व्यक्ति ने दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता ने शोर मचाया तो आरोपी भाग निकला।
रात में इसकी शिकायत लेकर पीड़िता की मां जब आरोपी के घर पहुंची तो उसको भी पीटा गया। तरयासुजान पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन अभी तहरीर नहीं मिलने की वजह से केस दर्ज नहीं हुआ है।
पीड़िता की मां का कहना है कि शुक्रवार की शाम को उनकी 14 वर्षीया बेटी नित्य क्रिया के लिए खेत की ओर गई थी। उधर मौजूद आरोपी ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा। शोर मचाकर किसी तरह से बेटी ने खुद को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया और भागकर घर आई।
यहां घटना की जानकारी अपनी मां का दी। इसके बाद पीड़िता की मां घटना की शिकायत लेकर आरोपी के घर गई। महिला का आरोप है कि आरोपी के घर पर पहले से कई लोग मौजूद थे। उसे घटना को लेकर चुप रहने की नसीहत दी गई लेकिन जब उसने आरोपी को सजा दिलाने की बात कही तो उसे ही भला-बुरा कहा जाने लगा।
इसी दौरान आरोपी के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की। इसकी जानकारी डॉयल 112 को देने के बाद उसने अपना इलाज सीएचसी तमकुही में कराया। इस संबंध में तरयासुजान एसओ धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से मामले की जानकारी मिलने पर छानबीन शुरू की गई है। अभी महिला की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। इस कारण केस दर्ज नहीं किया गया है।





