Attack on police in Greater Faridabad near BPTP Princess Park Society
लॉकडाउन में प्रिंसेस पार्क सोसाइटी के समीप बाइक सवार युवकों ने सिपाही को पीटा
खेड़ीपुल थाना क्षेत्र के बुढ़ैना गांव के समीप लॉकडाउन के दौरान बुधवार रात बाइक सवार चार युवकों ने राइडर (मोटर साइकिल) नंबर-100 पर तैनात सिपाही को पीट दिया। सिपाही ने लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक घूम रहे युवकों को रोका था। आरोपी सिपाही की जेब से उसका एटीएम कार्ड और करीब सवा तीन हजार रुपये भी लूटकर ले गए। पीड़ित सिपाही ने खेड़ीपुल थाने में चारों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पीड़ित सिपाही नरेंद्र कुमार ने खेड़ीपुल थाना में दी शिकायत में बताया है कि वह एसपीओ अनिल कुमार के साथ बुढ़ैना गांव के समीप तैनात है। उन्हें कुछ दूरी पर बाइक पर चार युवक घूमते हुए दिखाई दिए। लॉकडाउन के दौरान खुलेआम घूमने व धारा-144 का उल्लंघन के बारे में पूछताछ से युवक नाराज हो गए।
इससे चारों आरोपी पुलिस को मजा चखाने की बात कहकर उनसे उलझ गए। आरोप है कि चारों युवकों ने उसके साथ मारपीट की व जेब में रखे नकदी भी लूट ली औरफरार हो गए। आरोपी प्रिंसेस पार्क सोसाइटी की तरफ र्साइं बाबा मंदिर के तरफ से आ रहे थे। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।





