Appeal to sanitize lift and elevators in societies built in Greater Faridabad
ग्रेटर फरीदाबाद में बनी सोसायटियों में लिफ्ट व ग्रिल को सैनिटाइज करने की अपील
ग्रेटर फरीदाबाद में बनी सोसायटी के लोगों को कोरोना से बचाने के लिए ग्रेटर फरीदाबाद रेजिडेंट्स असोसिएशन ने अवेयरनेस कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत सोसायटीज की आरडब्ल्यूए से अपील की जा रही है कि वह अपने यहां ग्रिल व लिफ्ट को नियमित रूप से सैनिटाइज कराते रहें।
ग्रेटर फरीदाबाद रेजिडेंट्स असोसिएशन के प्रधान प्रमोद मिनोचा ने बताया कि नहर पार लगभग 32 सोसायटी विकसित हो चुकी हैं, जिसमें से अधिकतर में लोगों ने रहना शुरू कर दिया है। यहां पर लोग कोरोना को लेकर काफी जागरूक हैं। लोग पहले से ही अपने घरों में कोरोना से बचने के उपाय कर रहे हैं। हमने भी असोसिएशन की तरफ से सभी सोसायटियों की आरडब्ल्यूए को दो जरूरी काम करने के लिए कहा है।
पहला काम सोसायटी में सीढ़ियों व अन्य जगहों पर लगी ग्रिल को रोजाना सैनिटाइज किया जाए। उसके साथ सोसायटी में लगी सभी लिफ्टों को भी नियमित रूप से सैनिटाइज किया जाए। साथ ही पार्कों में झूले आदि को भी साफ कराते रहें। उन्होंने बताया कि इन जगहों पर लोगों के हाथ लगते हैं। अगर इन्हें संक्रमित होने से रोका गया तो सोसायटीज में कोरोना को आने से पूरी तरह से रोका जा सकता है। बाकी सभी लोग अपने आप इसे लेकर काफी जागरूक हो रहे हैं।
जनता कर्फ्यू’ को सफल बनाने की अपील
प्रमोद मिनोचा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च रविवार के दिन सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू लगाने की बात कही है। हमने भी सभी सोसायटियों के आरडब्ल्यूए प्रधान व पदाधिकारियों को मेसेज कर अपील की है कि जनता कर्फ्यू का पूरा समर्थन करें। इसे सफल बनाएं और शाम को पांच बजे अपनी सोसायटियों की खिड़कियों पर आकर राष्ट्र व जनसेवा में लगे लोगों का हौसला बढ़ाने का काम करें।





