Aparna Yadav offered prayers at takhta harimandir sahib at Patna

पटना पहुंचीं मुलायम की बहु अपर्णा यादव, लालू की बेटी संग गुरुद्वारा में मत्था टेका
अपर्णा यादव उत्तर प्रदेश के लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी हैं। उनका मुकाबला भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी से है।
यूपी के मुलायम परिवार की बहु अपर्णा यादव ने पटना के तख्त हरिमंदिर साहिब पटना साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेका। उन्होंने यूपी में समाजवादी पार्टी व अपनी जीत की दुआएं मांगी।
अपर्णा यादव पटना में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी हेमा के साथ गुरुद्वारा गईं। अपर्णा भी उसी मुलायम परिवार की बहु हैं, जिसमें लालू प्रसाद की बेटी की भी शादी हुई है।
पटना में अपर्णा सीधे लालू प्रसाद के आवास पर पहुंचीं। वहां उन्होंने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। साथ ही लालू प्रसाद से यूपी की राजनीति पर भी बात की।





