Annu Tandon will join Samajwadi Party
समाजवादी पार्टी में शामिल होंगी अन्नू टंडन, 2 नवंबर को औपचारिक रूप से समर्थकों सहित लखनऊ में लेंगी सदस्यता
कांग्रेस से इस्तीफा देने वालीं पूर्व सांसद अन्नू टंडन समाजवादी पार्टी में शामिल होंगी। शनिवार देर शाम उन्होंने अपने समर्थकों सहित समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा कर दी है। अन्नू टंडन वर्ष 2009 में कांग्रेस से चुनाव जीतकर जिले की सांसद बनी थीं।
2014 व 2019 का भी चुनाव लड़ा लेकिन सफलता नहीं मिली। उपेक्षा व प्रदेश नेतृत्व से नाराज होकर उन्होंने 29 अक्तूबर को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। शनिवार शाम उन्होंने समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा कर दी।
उन्होंने बताया कि वह दो नवंबर को दोपहर 1 बजे लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में अपने समर्थकों सहित सदस्यता लेंगी। उन्होंने अपने ऑडियो मैसेज के जरिये अपने सभी समर्थकों से समाजवादी पार्टी का साथ देने की अपील भी की है।
राष्ट्रीय संयुक्त सचिव का भी इस्तीफा
कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव व बांगरमऊ के हफ ीजाबाद गांव निवासी शशांक शेखर शुक्ला ने पूर्व सांसद अन्नू टंडन का समर्थन करते हुए शनिवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है। शशांक शेखर शुक्ला ने बताया कि इंदिरा गांधी की कांग्रेस और आज की कांग्रेस में बहुत फर्क है। कांग्रेस में न वह नीति रह गई व न जनसेवा की नीयत।
मालूम हो कि शशांक को बांगरमऊ उपचुनाव में प्रत्याशी बनाने का आश्वासन दिया गया था। इसके लिए वह लंबे समय से क्षेत्र में दौरा कर रहे थे। उनके साथ बबलू यादव, रणवीर कुशवाहा, सुंदर लाल गौतम, विजय द्विवेदी, सचिन शुक्ला, सुशील मौर्या, मोहम्मद सलीम, सुहैल खां ने भी कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।





