Akhilesh Yadav tweets on government’s advertisement
आयुष मंत्रालय के ऐड पर अखिलेश का बड़ा बयान, बोले- दावा सही तो COVID-19 से बचाव के लिए मुफ्त ‘काढ़ा’ बांटे सरकार
समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचने के लिए काढ़ा अगर वैज्ञानिक रूप से सिद्ध उपाय है तो सरकार को लोगों के लिए इसकी मुफ्त आपूर्ति करनी चाहिए.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उठाई मांग
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि ‘आयुष मंत्रालय की तरफ से टीवी पर दिखा रहे हैं कि कोरोना वायरस से बचने के लिए काढ़े व च्यवनप्राश का सेवन करना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि ‘यदि ये वैज्ञानिक रूप से सिद्ध उपाय हैं तो संकटकाल में सरकार इनकी मुफ्त आपूर्ति करे.’
मंत्रालय ने प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के दिए हैं कई सुझाव
गौरतलब है कि कोविड-19 (Covid-19) से लड़ने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. मोदी सरकार (Modi Government) के आयुष मंत्रालय (Ministry Of AYUSH) ने भी कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को सलाह दी हैं. मंत्रालय ने कोविड-19 से बचने और स्वयं की देखभाल व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कुछ आयुर्वेदिक उपाय बताए हैं. इनमें कहा गया है कि आयुर्वेद (Ayurveda) का इस्तेमाल करके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है.
‘आरोग्य सेतु’ का उपयोग करने वालों को मुफ्त मिले काढ़ा
मंत्रालय के कई सुझावों में से ही एक महत्त्वपूर्ण सुझाव हर्बल चाय अथवा काढ़े के सेवन से जुड़ा है. आयुष मंत्रालय ने कहा है कि तुलसी, दालचीनी, काली मिर्च, सूखी अदरक और मुनक्का डालकर काढ़ा बनाया जा सकता है. इसे दिन में दो बार बनाकर पीने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. इस काढ़े में चीनी और नींबू भी डाले जा सकते हैं. अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में सरकार से आयुष मंत्रालय द्वारा बताये गए काढ़े की मुफ्त आपूर्ति लोगों तक कराने की बात कही है. उन्होंने यह भी सुझाव दिया है कि ‘आरोग्य सेतु’ का उपयोग करने पर काढ़ा पुरस्कार स्वरूप दिया जाए जिससे लोग प्रोत्साहित होंगे.





