Akhilesh Yadav says BJP bigger threat than coronavirus
त्रासदी के दौर में भी योगी सरकार नहीं रोक पा रही भ्रष्टाचार का खेल : अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि त्रासदी के दौर में भी सरकार भ्रष्टाचारियों का खेल नहीं रोक पा रही है। उन्होंने वीवीआईपी जिले गोरखपुर में 25 साल के युवक की कोरोना से हुई पहली मौत को दुखद एवं चिंताजनक बताया है।
उन्होंने मांग की है कि घर लौट रहे जिन लोगों की मौत हो गई है, उनके शवों की पहचान कर उनके घरों पर पहुंचाया जाए और सरकार प्रत्येक परिवार को 25 लाख रुपये मदद की तत्काल व्यवस्था करें।
अखिलेश ने कहा कि प्रदेश भर में अस्पतालों को बड़े पैमाने पर चिकित्सकीय सामान की जरूरत है। प्रयागराज में दवाएं खत्म हैं तो बांदा में मेडिकल कॉलेज दो वेंटिलेटर के भरोसे है। उन्होंने पूछा कि कोरोना से जंग के बीच आजमगढ़ में डॉक्टरों के नाम पर जारी हुए तीन हजार मॉस्क कहां गए?
सरकार डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के बचाव के लिए सुरक्षा संसाधन उपलब्ध कराने में चूक न करे ताकि ‘जीवन रक्षक‘ बेखौफ होकर अपना काम कर सकें। सपा अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों से अपील की है कि वे अपनी सामर्थ्य के अनुसार आसपास रह रहे लोगों के भोजन, दवाई, इलाज व विश्राम की व्यवस्था करें।
The opposition party’s contempt against BJP does not come as a surprise anymore. However, the malice just seems to be increasing with every passing day. Hitting a new political low, the Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav has gone on to now equate BJP to coronavirus. In a statement, the SP bigwig has called “BJP a bigger virus than corona”.
It is shocking that a senior leader like Akhilesh has come up with such an insensitive comment especially at the time when India is struggling to battle the deadly coronavirus which has caused over 8000 deaths and affected more than 2,00,000 people globally.





