Akhilesh Yadav raises question on killings of Pradhan’s husband in Amethi
दलित अपराध पर भी स्टार विचारक की भूमिका निभाएं प्रदेश प्रधान जी: अमेठी हत्याकांड पर अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश में अपराध और दलित उत्पीड़न नहीं रुक रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दलित अपराध पर भी स्टार विचारक की भूमिका निभानी चाहिए।
दरअसल, यूपी में सात सीटों पर हो रहे उपचुनाव व बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्टार प्रचारक की भूमिका में हैं और लगातार प्रचार कर रहे हैं।
प्रदेश के अमेठी जिले में गुरुवार की रात को एक दलित प्रधान के पति को दबंगों ने जिंदा जला दिया जिसके बाद से प्रदेश की कानून व्यवस्था फिर से विपक्ष के निशाने पर आ गई है।
वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों को उनकी मांगें पूरी करवाने का आश्वासन देते हुए पुलिस प्रशासन ने मृतक का अंतिम संस्कार शनिवार को करवा दिया।





