Akhilesh Yadav comments on UP Government on building film city in Noida
फिल्म सिटी पर ट्वीट: अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसा तंज, कहा- फ्लॉप फिल्म उतरने वाली है
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नोएडा में फिल्म सिटी बनाने के यूपी सरकार के एलान और इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक पर तंज कसा है। अखिलेश ने कहा कि उनकी फ्लॉप फिल्म बस उतरने वाली है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अब सपा काल की ‘फ़िल्म सिटी’ का श्रेय लेने के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार कैंची लेकर फीता काटने को तैयार खड़ी है पर अब न तो उनके अभिनेता का अभिनय काम आ रहा है, न ही कोई डॉयलाग। उनकी फ्लॉप पिक्चर उतरने वाली है क्योंकि प्रदेश की असली तस्वीर बनाने वालों की एडवांस बुकिंग हो गयी है।
बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म जगत के लोगों के साथ फिल्म सिटी के प्रारूप पर मंगलवार को अपने आवास पर चर्चा की। इसमें अनुपम खेर व परेश रावल सहित कई नामचीन लोग शामिल हुए।





