Again Ten new Corona positive cases found in Faridabad Haryana
फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण के दस नए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 194
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के औद्योगिक जिले फरीदाबाद में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को तीन संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया है। तीनों को एहतियातन 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया गया है। शनिवार को कोरोना के दस नए मामले भी आए हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 194 हो गई है। इनमें से 71 का अस्पताल में, जबकि तीन का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है।
उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.राम भगत के अनुसार पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग ने महाराष्ट्र सांगली से जमात के कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे 11 लोगों के सैंपल लिए थे। इनमें से तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जो अब बिल्कुल स्वस्थ हो गए हैं। शनिवार को सेक्टर सात में रहने वाले एक ही परिवार के तीन सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 65 वर्षीय बुजुर्ग व 58 वर्षीय बुजुर्ग महिला तथा 17 वर्षीय युवक शामिल है। तीनों पिछले दिनों सेक्टर सात से संक्रमित मिले चार्टर्ड अकाउंटेंट के परिवार से हैं।
इसके अलावा सेक्टर-16 में रहने वाली 22 वर्षीय युवती, चावला कॉलोनी निवासी 46 वर्षीय व्यक्ति, ऊंचा गांव निवासी बल्लभगढ़ सब्जी मंडी के 57 वर्षीय आढ़ती, भगत कॉलोनी निवासी 39 वर्षीय युवक, सेक्टर-55 निवासी 43 वर्षीय व्यक्ति, एनआइटी दो नंबर की 25 वर्षीय महिला व बल्लभगढ़ निवासी 39 वर्षीय युवक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है।
कोरोना संक्रमण से बचना है, तो घर पर रहें। लॉकडाउन में जिन्होंने मूवमेंट जारी रखी या जो कोरोना संक्रमित के संपर्क में रहे, वे ही कोरोना की चपेट में आए।





