A sub inspector found with a woman attacked Police in Aishbagh in Lucknow
खंडहर में महिला के साथ मिला जीआरपी का दरोगा, पुलिस ने दरवाजे पर दी दस्तक तो हमला कर दिया
ऐशबाग रेलवे स्टेशन के पास खंडहर हो चुके क्वॉर्टर में जीआरपी का दरोगा महिला और दोस्त के साथ पाया गया। बाजार खाला पुलिस ने दरवाजे पर दस्तक दी तो दरोगा ने हमला कर दिया। अतिरिक्त पुलिस टीम भेज दरोगा और उसके साथी को थाने लाया गया। पुलिस के मुताबिक, दरोगा महिला के साथ था। पुलिस की आहट पाते ही महिला पिछले दरवाजे से भाग निकली। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसीपी अनिल यादव के मुताबिक, बाजार खाला कोतवाली में तैनात बृजलाल यादव सिपाही अरुण कुमार के साथ नाइट ड्यूटी पर थे। वह गश्त करते हुए ऐशबाग रेलवे लाइन किनारे क्वॉर्टर के पास पहुंचे। जहां से उन्हें तेज आवाज सुनाई पड़ी। वह लोग क्वॉर्टर पर पहुंचे। दरवाजा अंदर से बंद था। दस्तक देने पर पिछला दरवाजा खोल महिला भाग निकली।
वहीं, दरवाजा खुलने पर दो पुरुष दिखे। पूछताछ में पता चला कि वह लोग ऐशबाग पुलिस चौकी से हैं। दरोगा बृजलाल यादव ने उनसे महिला के बारे में जानकारी मांगी। इस पर आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। क्वॉर्टर में पड़े डंडे से आरोपियों ने दरोगा बृजलाल यादव व सिपाही अरुण की पिटाई कर दी।
कोतवाली में ड्रॉमा करता रहा दरोगा
इस बीच सिपाही ने किसी तरह से प्रभारी निरीक्षक विजयेंद्र सिंह को हमले की जानकारी दी। जिसके बाद गश्ती दल पर हमला करने वाले आरोपियों को कोतवाली लाया गया। पकड़े गए लोगों की पहचान जीआरपी दरोगा धर्मेंद्र सिंह राठौर और मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ निवासी अरविंद विश्वकर्मा के तौर पर हुई। कोतवाली में दरोगा ड्रॉमा करता रहा।
गश्ती दल को देखकर भागने वाली महिला कौन थी। पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है। इसके साथ ही पुलिस ने कार बरामद की है। एसीपी के मुताबिक पुलिस टीम पर हमला करने वाले दरोगा के बारे में जीआरपी अधिकारियों को सूचना दी गई है।





