66 new cases of Covid 19 found in Faridabad Haryana
फरीदाबाद में कोरोना वायरस बेकाबू , 66 नए संक्रमित आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या हुई 1276
हरियाणा में भी अब कोरोना की स्थिति दिन-प्रतिदिन और भयावह होती जा रही है। फरीदाबाद में कोरोना के लिहाज से रविवार का दिन राहत भरा रहा है। रविवार को 10 लोगों ने कोरोना को मात दी है। ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 426 हो गई है। चार दिनों से लगातार हो रही मौतों पर विराम लगा है। रविवार को कोरोना सहित अन्य बीमारियों से एक भी मौत हो नहीं हुई है। वहीं कोरोना के 66 नए मामले आए हैं। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1276 हो गई है।
यहां से आए नए मामले
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार ओल्ड फरीदाबाद, बल्लभगढ़, एनआइटी, जवाहर कॉलोनी, एसी नगर, भारत कॉलोनी, खेड़ीकलां, एसजीएम नगर, संजय कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, आदर्श नगर, सेक्टर-15, 16, 23 और गौंछी से मामले आए हैं। 66 में से 30 को गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया है। चार संक्रमितों को वेंटिलेटर पर रखा जा रहा है।
उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि 822 एक्टिव केस हैं और 28 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 685 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। अभी तक 17717 सैंपल लिए जा चुके हैं।
हरियाणा में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। हर रोज कई संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। संक्रमण से बचना है, तो घर पर रहें। लॉकडाउन में जिन्होंने मूवमेंट जारी रखी या जो कोरोना संक्रमित के संपर्क में रहे, वे ही कोरोना की चपेट में आए हैं।





