6 new cases of Covid 19 found in Faridabad
फरीदाबाद में कोरोना वायरस के छह नए मामले आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 94
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के औद्योगिक जिले फरीदाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। शनिवार को यहां फिर छह नए मामले सामने आए हैं। इनमें से चार सेक्टर-28 में रहने वाले एक ही परिवार के चार लोग हैं शामिल, जबकि एक पिछले दिनों कोरोना संक्रमण से मरने वाले सुरक्षकर्मी की साली है। छह मामला आदर्श नगर का है, यहां के एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है।
आदर्श नगर वाले संक्रमित व्यक्ति को दिल्ली की आजादपुर मंडी में आना जाना है। स्वास्थ्य विभाग ने इसके सभी रिकॉर्ड खंगाले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94 हो गई है।
379 लोगों के लिए गए थे सैंपल, 6 कोरोना संक्रमित, एक ही परिवार के चार लोग संक्रमित
कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य विभाग के सर्वे के दौरान अभी तक 6 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, जबकि 5 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए 407 टीमें लगी हुई हैं। उप सिविल सर्जन डा. गीता पालिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से गत 8 अप्रैल से कंटेनमेंट जोन में सर्वे का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत घर-घर जाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है।
बाकी 5 मरीजों की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा स्वास्थ्य विभाग
अब तक 743 मरीजों की पहचान कर, इनकी चिकित्सा जांच भी की गई। जांच के आधार पर 379 मरीजों का कोविड-19 के टेस्ट करवाकर सैंपल लिए गए, जिनमें से 368 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 6 मरीज संक्रमित मिले। शेष पांच की रिपोर्ट का इंतजार है।
उन्होंने बताया कि 743 मरीजों में से 641 ठीक हो चुके हैं, जबकि 102 मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टीमों में स्वास्थ्य विभाग की एएनएम, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा वर्कर्स व महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल हैं। इस कार्य में कई सामाजिक संगठन भी सहयोग कर रहे हैं।





