55 new cases of Covid 19 found in Faridabad Haryana
फरीदाबाद में कोविड-19 के 55 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 1050
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के औद्योगिक जिले फरीदाबाद में कोरोना के 55 नए मामले आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। फरीदाबाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने चार लोगों की मृत्यु की पुष्टि कोरोना से की है, हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इन्हें कोरोना के अलावा अन्य बीमारियां भी थी। इससे जिले में मृत्यु का आंकड़ा 21 पहुंच गया है। वहीं बृहस्पतिवार को 13 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं। उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि कोरोना के 55 नए मामले सामने आए हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1050 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार डबुआ कॉलोनी में रहने वाली 48 वर्षीय महिला की मौत हुई है। वह किडनी की मरीज और डायलिसिस के सहारे जीवित थी। कोरोना की पुष्टि के बाद से ही वह ईएसआइसी मेडिकल कॉलेज में वेंटिलेटर पर थी। बल्लभगढ़ में रहने वाली 49 वर्षीय महिला मधुमेह, उच्च रक्तचाप से पीड़ित थी। उसको कोरोना भी हो गया, इसकी वजह से महिला की तबीयत ज्यादा खराब हुई और उपचार के दौरान मौत हो गई।
वहीं राजीव कॉलोनी में 75 वर्षीय बुजुर्ग और नहर पार इंद्रा कॉम्प्लेक्स निवासी 48 वर्षीय महिला भी कोरोना सहित अन्य बीमारियों से जूझ रही थी। इनकी भी मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को ओल्ड फरीदाबाद, बल्लभगढ़, एनआइटी, जवाहर कॉलोनी, पन्हेड़ाखुर्द, एसीनगर, भारत कॉलोनी, खेड़ीकलां, एसजी नगर, संजय कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी और सेहतपुर क्षेत्र से 55 नए मामलों की पुष्टि की गई है। उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.रामभगत ने बताया कि जिले में कोरोना के 709 एक्टिव केस हैं। इनमें से 404 अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि 305 को होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं 1151 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। अभी तक 14085 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है।
फरीदाबाद जिले में बनाए 22 नए कंटेनमेंट जोन – जिला उपायुक्त यशपाल यादव
फरीदाबाद जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने बृहस्पतिवार को कंटेनमेंट जोन की नई संशोधित सूची जारी की है, जिसमें 22 नए कंटेनमेट जोन घोषित किए गए हैं। नई सूची के बाद जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या 123 से बढ़कर 145 हो गई है।
बृहस्पतिवार को घोषित किए गए कंटेनमेंट जोन की सूची में सरस्वती विद्या निकेतन स्कूल, बजरंग चौक वाली गली, सराय ख्वाजा, हरकेश नगर, गली नंबर-9, बसंतपुर-इस्माइलपुर रोड, सेक्टर-82 का मकान नंबर-17, बीपीटीपी पार्क, इलीट फ्लोर्स ब्लॉक एन, गांव पन्हेड़ा खुर्द, सेक्टर-22 के प्लाटश नंबर- 411 से 419 व 520 से 529 तक, अनाज मंडी बल्लबगढ़ में मकान नंबर-62 से 85 तक, अहीरवाड़ा ओल्ड फरीदाबाद के मकान नंबर-88 से 104, सेक्टर-20ए अजरौंदी के मकान नंबर-4518 तक का क्षेत्र शामिल है।
इसी तरह गांव भनकरपुर, अहीरवाड़ा बल्लबगढ़ की गली नंबर-2, सेक्टर-4, गुरुग्राम कैनाल और औद्योगिक क्षेत्र के बीच की झुग्गियां, शिव एन्क्लेव, इस्माइलपुर, पल्ला, निखिल विहार, गांधी कालोनी के मकान नंबर वी-94 से वी-106, गली नंबर-12, गली नंबर-18 में मकान नंबर 1172 से 1181, 1214 से 1221 तक, सेक्टर-49 में नवादा कोह कालोनी, गली नंबर-3, सेक्टर-30 के मकान नंबर 108 से 121 तक, भाटिया कालोनी बल्लबगढ़ की गली नंबर-4, सेक्टर-51 कपड़ा कालोनी, सेक्टर-83 के ब्लॉक-एम, बीपीटीपी के फ्लैट नंबर-एम2-06 से 15 व एम2-2ए द्वितीय तल, नंगला एंकलेव पार्ट-2 की गली नंबर-3, सेक्टर-15ए अजरौंदा में डी-564 वाली गली और राजीव कालोनी बल्लबगढ़ में कंचन विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोहना रोड़ का क्षेत्र शामिल है।]





