50 new cases of Corona Virus found in Faridabad Haryana
फरीदाबाद में कोविड-19 के 50 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 665
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के औद्योगिक जिले फरीदाबाद में कोरोना के 50 नए मामले आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। फरीदाबाद जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ठीक होने वाले मरीजों के लिहाज से शनिवार का दिन राहत भरा रहा। 55 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं। उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया गया है। पहली बार इतनी बड़ी संख्या में मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 239 हो गई है। कोरोना के 50 नए मामले भी प्रकाश में आए हैं। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 665 हो गई है। इसमें शिवदुर्गा विहार पुलिस चौकी का रसोइयां भी पॉजिटिव पाया गया है, जो पहले से ही क्वारंटाइन में था।
फरीदाबाद के इन इलाकों से संबंधित हैं कोरोना के नए मामले
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विष्णु कॉलोनी व तिलपत से चार-चार, जवाहर कॉलोनी से तीन, इस्माईलपुर, सेक्टर-49, डबुआ कॉलोनी, मुजेड़ी, लकड़पुर, दयालबाग कॉलोनी और सेक्टर-28 से दो-दो कोरोना के मामलों की पुष्टि हुई है। सेक्टर चार, 16, भूड़ कॉलोनी, नचौली, एनआइटी एक, हरकेश नगर, राजीव नगर, एसी नगर, नवादा कॉलोनी, नंगला एंक्लेव, शिवदुर्गा विहार, खटेला, सेक्टर-31, 19, 91, सेक्टर-31/32, साई नगर मवई, शिव सिटी, सेक्टर-29, एनआइटी दो और गांधी कॉलोनी से कोरोना के एक-एक मामलों की पुष्टि हुई है।
इसके अलावा पाली, दयाल नगर, पंचशील कॉलोनी, सेक्टर-22, धीरज नगर से भी एक-एक मामले प्रकाश में आए हैं। शनिवार को घोषित संक्रमितों में से 11 को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि कोरोना से अभी तक 11 लोगों की मौत हुई है। संक्रमितों की संख्या 415 है। इनमें से 189 संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
हरियाणा में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। हर रोज कई संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। संक्रमण से बचना है, तो घर पर रहें। लॉकडाउन में जिन्होंने मूवमेंट जारी रखी या जो कोरोना संक्रमित के संपर्क में रहे, वे ही कोरोना की चपेट में आए हैं।
फरीदाबाद में दिखा कोरोना का प्रकोप, 15 दिन में दस गुना बढ़े कंटेनमेंट जोन
कोरोना को लेकर फरीदाबाद जिले में हालात नाजुक होते जा रहे हैं। आए दिन बढ़ रहे कोरोना के मरीजों के मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ाकर 123 कर दी है, जो अब दस गुना हो गई है। अप्रैल के शुरुआत में मात्र 12 कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए थे। उसके बाद बीच-बीच में कई बार कंटेनमेंट जोन की लिस्ट में बदलाव किए गए। गुरुवार को ही जिलाधीश ने 64 नए कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिए।
घनी आबादी वाले इलाके : सेक्टर-23, डबुआ, जवाहर कॉलोनी, ओल्ड फरीदाबाद, पर्वतीया कॉलोनी, चावला कॉलोनी, पल्ला क्षेत्र, ग्रीन फील्ड, एसजीएम नगर,
नाकों पर सुरक्षा हुई ढीली
कंटेनमेंट जोन बढ़ने की वजह से सुरक्षा को लेकर भी चुनौती बनती जा रही है। मरीज मिलने पर समूची रिहायशी या कॉमर्शियल को कंटेनमेंट जोन घोषित नहीं करने से प्रशासन अब परहेज कर रहा है। ऐसे में प्रशासन ने अब उस पाकेट या गली को कंटेनमेंट घोषित कर रहा है, जहां मरीज पाए जा रहे हैं। जिसके चलते कई बस्तियों में कई कंटेनमेंट जोन हैं और वहां पुलिस नाके लगे हैं। विष्णु का कहना है कि पुलिस के पास इतना सुरक्षा कर्मी नहीं है, जिसको लेकर सभी नाकों पर पुलिस जवान तैनात किया जा सके। ऐसे में लोग बिना किसी रोकटोक के आवाजाही कर रहे है। इसकी वजह से कंटेनमेंट जोन में सरकारी नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है।
कुल कंटेनमेंट जोन 123 हुए
- 12 कंटेनमेंट जोन से बढ़कर हुए 123
- जिले की घनी आबादी वाले इलाके बने हॉटस्पॉट
- बाजार के आसपास की बस्ती में ज्यादा मरीज
- कंटेनमेंट जोन बढ़ने से पुलिस और स्वास्थ्य विभाग पर दबाव बढ़ा
- घर-घर जाकर स्क्रीनिंग में लगने लगा समय
कुछ इलाके बने हॉटस्पॉट
शहर की घनी आबादी वाले इलाकों में कोरोना के मरीज तेजी से मिल रहे हैं। जिनमें डबुआ कॉलोनी, सेक्टर-23, पर्वतीया कॉलोनी, एनआईटी, ओल्ड फरीदाबाद, बल्लभगढ़ के चावला कॉलोनी आदि इनमें शामिल हैं। जिलाधीश द्वारा जारी की गई कंटेनमेंट की सूची इसकी तस्दीक करती हैं। पचास फीसदी के आसपास इस इलाके में कंटेनमेंट जोन हैं।
एक दूसरे संपर्क में आ रहे लोग
जिला फरीदाबाद के शहरी इलाके में डबुआ सब्जी मंडी, सेक्टर-16 सब्जी मंडी और बल्लभगढ़ सब्जी मंडी बड़ी मंडियों में शुमार है। मार्केट कमेटी के मुताबिक यहां करीब बीस हजार लोग रोज सब्जी, फल खरीदने आते हैं। सबसे ज्यादा भीड़ डबुआ और बल्लभगढ़ में मिल रही है। चिंता की बात यह है कि संबंधित मंडियों से ही काफी मरीज अब तक मिल चुके हैं।
कर्मचारियों पर बढ़ा दबाव
कंटेनमेंट जोन की निरंतर बढ़ रही संख्या के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मचारियों पर दबाव बढ़ता जा रहा है। नियमानुसार, जहां कोरोना मरीज पाया जाता है, वहां शहरी क्षेत्र में 200 और ग्रामीण क्षेत्र में 1000 मीटर को बफर जोन घोषित किया जाता है। कंटेनमेंट जोन में घर-घर जाकर स्वास्थ्य कर्मचारियों को लोगों की स्क्रीनिंग करनी होती है। जिसमें कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की पहचान करना मुख्य मकसद होता है। इसके अलावा घर पर क्वारंटाइन किए गए लोगों के घरों से सावधानीपूर्वक कूड़ा एकत्रित करने का काम भी सफाई कर्मचारियों को बढ़ गया है





