44 more containment zone added by Administration in Faridabad
फरीदाबाद जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने 44 नए कंटेनमेंट जोन बनाए
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के औद्योगिक जिले फरीदाबाद में जिला प्रशासन ने शुक्रवार को कंटेनमेंट जोन की नई संशोधित सूची जारी की है, जिसमें 44 नए कंटेनमेट जोन घोषित किए गए हैं। नई सूची के बाद जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या 151 से बढ़कर 195 हो गई है। इन कंटेनमेंट जोन में जिला प्रशासन, प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा जारी सभी हिदायतें लागू होंगी।
शुक्रवार को घोषित किए गए कंटेनमेंट जोन की सूची में धीरज नगर, स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी, सूर्या विहार पार्ट 2 सेहतपुर पल्ला को शामिल किया गया है। इसी तरह नेहरू मार्केट, अशोका एन्क्लेव 3, सराय ख्वाजा अमर नगर, राजीव नगर, हरकेश नगर में आसाराम वाली गली, अगवानपुर सेक्टर 91 में विजय नगर, सरस्वती कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी, सेक्टर 10 के मकान नंबर 878 से 880 को शामिल किया गया है। इसी तरह सेक्टर 9 के मकान नंबर 625 से 628, 1687 से 1691 व मकान नंबर 1925 से 1929 को व सेक्टर-10 के मकान नंबर 981 से 985 को शामिल किया गया है।
जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने बताया कि सेक्टर-21 सी में मंगलेश अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 201 से 206, सेक्टर 21सी के मकान नंबर 570 से 581, सुरेलीपूरा अपार्टमेंट जीएच 1, दिव्यलोक अपार्टमेंट, सेक्टर 21डी के मकान नंबर 1118 जे से 1118 एन, प्रभु अपार्टमेंट सेक्टर 21डी, एम्स अपार्टमेंट सेक्टर 21डी, सेक्टर 46 के मकान नंबर 778 से 784 व 798 से 840, सेक्टर 21डी में मकान नंबर 659 से 683, सेक्टर 21सी के मकान नंबर 652 से 658 और पार्क के पीछे वाले हिस्से को शामिल किया गया है। सेक्टर 21डी के मकान नंबर 909 से 919, सेक्टर 21सी गोल्फ एन्क्लेव के मकान नंबर 401 से 404, सेक्टर 46 में मकान नंबर 471 से 475, 537 से 540, सेक्टर 21 डी मेन गेट से मकान नंबर 653 से 688 को शामिल किया गया है।
राहुल कॉलोनी के मकान नंबर 400 से 412 तक, एनआईटी 3 के मकान नंबर 3 सी 246 से 257, 3 ए डब्लयूएच 100 से 110, 3 एच 16 से 26, मकान नंबर 3एच 120 से 130, एनआईटी 3 ईएसआई के क्वार्टर में मकान नंबर 997 से 1007, तीन नंबर ईएसआई अस्पताल के मकान नंबर 397 से 406, एनआईटी ईएसआई के ब्लॉक सी ए 2 के मकान नंबर 897 से 908, ईएसआई हॉस्टल में मकान नंबर 99 से 109, एनआईटी के ब्लॉक सी में मकान नंबर 147 से 158, कल्याण पुरी के मकान नंबर 351 से 360, पांच नंबर के मकान नंबर 5ए 46 से 56, 3जी 179 से 188, ईएसआई के मकान नंबर 596 से 605 और सेक्टर 21बी के मकान नंबर 325 से 330 को शामिल किया गया है।





