4 new Covid 19 positive cases found in Faridabad Haryana
फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण के 4 नए मामले आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 137
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के औद्योगिक जिले फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। बुधवार देर रात एक वर्ष के बच्चे और पुलिसकर्मी सहित 14 नए मामले आए थे, जबकि बृहस्पतिवार को दिन में चार नए मामले आए हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 137 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार देर रात एनआइटी में मुल्ला होटल के पास स्थित आदर्श कॉलोनी में रहने वाले एक साल के बच्चे को बुखार की समस्या है, इसके चलते डॉक्टर ने बच्चे का कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी, जिसमें बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।
इसके अलावा सेक्टर 17 स्थित पुलिस स्टेशन में काम करने वाले 40 वर्षीय पुलिस कर्मी में भी संक्रमण की पुष्टि की गई है। सेक्टर 10 में रहने वाली 41 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। महिला के परिवार में एक सदस्य सब्जी बेचने का काम करता है।
सेक्टर-62 से तीन मामले आए हैं। यह ईएसआइसी मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन व्यक्ति से संबंधित है। इनमें से संक्रमित की पत्नी और 17 व 15 साल की दो बेटियां भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एसजीएम नगर में रहने वाले तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि की है। यह तीनों लोग महाराष्ट्र के संगली की एक जमात में हिस्सा लेकर आए हैं।
वहीं, एनआइटी पांच में रहने वाले एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जो अपनी बेटी को दिल्ली के कलावती अस्पताल में दिखा कर आया था। मूल रूप से यह व्यक्ति अलीगढ़ का रहने वाला है और फिलहाल वहीं गया है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने उसे वहीं के अस्पताल में दाखिल होने की सलाह दी है।
इसके अलावा शिव शारदा कॉलोनी बल्लभगढ़ में रहने वाली 17 साल की लड़की में भी कोरोना पाया गया है। सेक्टर आठ सिही गांव में रहने वाला एक युवक भी संक्रमित पाया गया है, जो एक निजी अस्पताल में काम करता है। वहीं, गांव तिलपत में रहने वाले एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि की गई है, जो हाल ही में उत्तरप्रदेश से लौटा है।
साथ ही डबुआ कॉलोनी के एक व्यक्ति को भी स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित घोषित किया है। इसके अलावा बृहस्पतिवार शाम को दो नए मामले मिल्हाड कॉलोनी से हैं, जो संक्रमित व्यक्ति से संबंधित हैं। इनमें एक 50 वर्षीय व्यक्ति व 25 वर्षीय महिला शामिल है। एक 50 वर्षीय मरीज एनआइटी एक के बी बलॉक से है, जो डबुआ सब्जी मंडी से सब्जी लाकर एनआइटी एक में बेचने का काम करता है।
वहीं, एक व्यक्ति प्याला गांव की एक कंपनी में काम करने वाला है, जो हाल ही में अहमदाबाद से होकर आया है।
जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 137 हो गई है, जिनमें से 61 ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। चार मरीजों की मौत हो गई है, 65 का अस्पताल में व 5 का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। -डॉ. रामभगत, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी





