4 more Corona positive cases came in Faridabad Haryana
फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण के चार नए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 209
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के औद्योगिक जिले फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को कोरोना संक्रमण के चार नए मरीजों की पुष्टि की है। साथ ही तीन संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की भी सूचना विभाग ने साझा की है। शहर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 209 हो चुकी है, जबकि स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 118 पहुंच गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, स्वस्थ होने वालों में सीही गांव (सेक्टर-8) व ऑटोपिन झुग्गी निवासी दो महिलाएं हैं। ओल्ड फरीदाबाद के बाड़ मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति भी संक्रमण को मात देने में कामयाब रहा। संक्रमण के नए मरीजों में ऑटोपिन झुुग्गी निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। शनिवार को इस व्यक्ति के भांजे में संक्रमण की पुष्टि विभाग ने की थी। भगत सिंह कॉलोनी निवासी 15 वर्षीय किशोरी में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। सेक्टर-23 निवासी 36 वर्षीय गर्भवती वायरस की चपेट में आ चुकी है। चावला कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति में संक्रमण मिला है। कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि सात संक्रमित मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में जारी है, जबकि 71 संक्रमित मरीज कोविड-19 अस्पताल में भर्ती हैं। रविवार को संक्रमित मिली 15 वर्षीय किशोरी व गर्भवती को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
इंग्लैंड से लौटी पंचकूला निवासी महिला मिली संक्रमित
इंग्लैंड से लौटी पंचकूला निवासी महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिला अधिकारियों ने महिला को स्थानीय स्तर पर पाए गए संक्रमित मरीजों में शामिल नहीं किया है। महिला के संक्रमण की जानकारी पंचकूला को दे दी गई है। फिलहाल महिला को सूरजकुंड सिथत होटल में आइसोलेट किया गया है। मूल रूप से पंचकूला निवासी महिला सूरजकुंड स्थित होटल में क्वारंटीन में रह रही थी। स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें होटल में ही आइसोलेट कर दिया है और इस संबंध में पंचकूला स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी है।
विदेश से लौटने वाले लोगों को सूरजकुंड सहित शहर के विभिन्न होटलों, धर्मशालाओं में 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया गया है। इन लोगों में प्रदेश के दूसरे जिलों के लोग भी शामिल हैं। इनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखने के लिए सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार के नेतृत्व में कई टीमों को गठन किया गया है। यह टीम क्वारंटीन किए गए लोगों की स्क्रीनिंग व सैंपलिंग का काम करती है। पिछले दिनों इंग्लैंड से लौटकर आई पंचकूला की एक महिला की कोरोना जांच हुई थी। रविवार सुबह उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि महिला में कोरोना के लक्षण नहीं हैं। इसके चलते उसे होटल में ही क्वारंटीन किया गया है। वह ठीक होने के बाद पंचकूला जा सकेंगी।
कोरोना संक्रमण से बचना है, तो घर पर रहें। लॉकडाउन में जिन्होंने मूवमेंट जारी रखी या जो कोरोना संक्रमित के संपर्क में रहे, वे ही कोरोना की चपेट में आए।
कोरोना के संदिग्ध मरीज की मौत, परिजनों के नमूने लिए
फरीदाबाद के बीके सिविल अस्पताल में रविवार को कोरोना के संदिग्ध मरीज 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक को एक दिन पहले शनिवार को बुखार व गले में दर्द व खांसी की शिकायत के साथ बीके अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना नॉर्म्स अनुसार शव का अंतिम संस्कार कराया है। इसके साथ ही परिजनों के भी नमूने कोविड-19 जांच के लिए गए हैं।
बीके सिविल अस्पताल में शनिवार को 21 वर्षीय युवक को उसके पिता ने भर्ती कराया था। युवक खांसी, बुखार, गले में दर्द सहित सांस में तकलीफ जैसे कोराना लक्षणों से ग्रस्त था। सेक्टर-21बी निवासी इस युवक के गले में दर्द व बुखार की तकलीफ रातभर में इतनी बढ़ गई कि वह सुबह तक गंभीर हालत में पहुंच गया। रविवार सुबह अचानक युवक की मौत हो गई।
इमरजेंसी में तैनात कर्मचारियों ने बताया कि युवक की तबीयत काफी गंभीर थी। युवक की मौत के बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। इमरजेंसी रूम को पूरी तरह सैनिटाइज कराया गया। इस दौरान इमरजेंसी को पूरी तरह सील कर दिया गया।
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास शर्मा ने बताया कि कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार ही युवक का इलाज किया जा रहा था। नॉर्म्स अनुसार ही उसका शव परिजनों को नहीं दिया गया। नगर निगम के कोविड-19 प्रभारी डॉ. उदय ने बताया कि दोपहर तीन बजे शव का अंतिम संस्कार कोविड-19 नियम अनुसार कराया गया है।
मानेसर स्थित मारुति कंपनी का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, 15 मई को आया था कार्यालय
गुरुग्राम के मानेसर स्थित मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड कंपनी के कार्यालय में एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है। कंपनी ने बताया कि बीते शुक्रवार को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। कर्मचारी शहर के ही एक कंटेनमेंट जोन का निवासी है, जो पिछले 15 मई को आखिरी बार कंपनी के प्लांट में गया था।
स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी नहीं दी थी, लेकिन बाद में विभागीय अधिकारियों ने भी इसकी पुष्टि की। कंपनी प्रवक्ता ने बताया कि कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसके संपर्क में रहने वाले अन्य कर्मचारियों की जांच की जा रही है। हालांकि, इससे प्लांट के संचालन में कोई फर्क नहीं पड़ा है और पहले की तरह की कार्य चल रहा है।
बता दें कि करीब 50 दिन तक बंद रहने के बाद हाल ही में मारुति सुजुकी के प्लांट को दोबारा से शुरू किया गया है। कंपनी प्रवक्ता ने बताया कि 22 मई को कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसे फौरन कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।
कंपनी की तरफ से कर्मचारी को हर संभव स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। वहीं, इस बात की भी बारीकी से पड़ताल की जा रही है कि कोरोना पीड़ित कर्मचारी के संपर्क में और कितने लोग आए हैं। कंपनी की तरफ से जिला प्रशासन को भी कर्मचारी के कोरोना पीड़ित होने की जानकारी दे दी गई है।





