38 new cases of Covid 19 found in Faridabad Haryana
फरीदाबाद में कोरोना का कहर, अब तक के सबसे ज्यादा 38 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 345
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के औद्योगिक जिले फरीदाबाद में कोरोना ने कहर मचा दिया है। फरीदाबाद जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है।
फरीदाबाद जनपद में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए जो एक दिन में यहां सामने आए अब तक सबसे ज्यादा मामले हैं। अधिकारियों ने बताया कि राहत की बात यह रही कि एक दिन में यहां 16 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी भी दी गयी। उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डॉ. रामभगत ने बताया कि जिले में अब तक 11,268 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 3,635 लोगों की निगरानी में रखने की 28 दिन की अवधि पूरी हो चुकी है, शेष 7625 लोग निगरानी में हैं।
कोरोना को लेकर फरीदाबाद जिलेवासियों के लिए राहत की खबर है। शनिवार को 15 लोग कोरोना के संक्रमण से मुक्त हुए है। जिले में ठीक होने वालों की संख्या 153 हो गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को कोरोना के 38 नए मामलों की पुष्टि की है। जिले में संक्रमितों की संख्या 345 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को संजय कॉलोनी सेक्टर-23, डबुआ कॉलोनी, सेक्टर-55 व गुलमोहर सोसायटी सेक्टर-35 से तीन-तीन लोगों में संक्रमण पाया गया है। सेक्टर तीन में रहने वाले एक ही परिवार के चार सदस्यों में कोरोना पाया गया है। इसके अलावा सेहतपुर भट्टा कॉलोनी व बसेलवा कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद से दो-दो मामले, पवर्तिया कॉलोनी, क्यूआर स्कूल कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी, सेक्टर सात-डी, सेक्टर-30, सेक्टर-37 अशोक एंक्लेव, मच्छगर, पालम नगर सिटी, सेक्टर-17, कल्याणपुरी, जवाहर कॉलोनी, भविष्य निधि एंक्लेव सेक्टर-29, झाड़ सेंतली, सरस्वती कॉलोनी, ग्रीनफील्ड, तिलपत, बाबू कॉलोनी सेक्टर-25 में रहने वाले एक-एक व्यक्ति संक्रमित हुए हैं। आठ को किया गया होम आइसोलेट
स्वास्थ्य विभाग ने आठ संक्रमितों को होम आइसोलेश में रखा है। इनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम दिन में दो बार जाकर जांच करेगी। सभी संक्रमितों के घरों को सैनिटाइज किया जा रहा है। जिले में ठीक होने वालों का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है। अब तक 153 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 129 का अस्पताल में इलाज चल रहा है और 55 को होम आइसोलेशन में रखा गया है। जिले में कोरोना से 8 मौत हुई हैं। -डॉ. रामभगत, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी
उन्होंने कहा कि जनपद में अब तक 345 लोगों के नमूने संक्रमित मिले हैं, जिनमें से 129 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 55 संक्रमित मरीज घर पर पृथक-वास में हैं। इसी प्रकार ठीक होने के बाद 153 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक आठ मरीजों की मौत हो चुकी है जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।
तीन संक्रमित अस्पताल में खुद लेने पहुंचे रिपोर्ट, मची अफरा-तफरी
फरीदाबाद में कोरोना संक्रमितों को लेकर स्वास्थ्य विभाग लापरवाही बरत रहा है। जांच के बाद पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद भी मरीजों को तुरंत ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल नहीं भेजा जा रहा है। शुक्रवार व शनिवार को तीन कोरोना संक्रमित बीके अस्पताल सिविल सर्जन कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम में अपनी रिपोर्ट लेने पहुंचे, तो वहां अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में कोविड-19 संक्रमितों के लिए लगाई गई एंबुलेंस वहां बुलाई गई और उन्हें ईएसआई अस्पताल भेजा गया। संक्रमितों को भेजने के बाद सीएमओ कार्यालय को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया।
कोविड-19 संक्रमितों के संपर्क में आने वालों या फिर खांसी, जुकाम, बुखार से पीड़ितों के टेस्ट किए जा रहे हैं, जिनकी रिपोर्ट दो से तीन दिन में आती है। रिपोर्ट आते ही संक्रमितों को स्वास्थ्य विभाग उनके घर से एंबुलेंस में लेकर ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में बनाए गए कोविड-19 केंद्र में छोड़ आती है, लेकिन पिछले दो दिनों से इस मामले में लापरवाही बरती जा रही है। रिपोर्ट आने के बावजूद संक्रमितों को अस्पताल ले जाने में देरी की जा रही है। ऐसे में शुक्रवार को महावीर कॉलोनी निवासी एक संक्रमित दिन में बीके अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में अपनी रिपोर्ट लेने पहुंच गया। वहां मौजूद स्टाफ ने जब उसका नाम पहुंचा और रिपोर्ट संक्रमित देखी तो वहां अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित को कार्यालय के बाहर ही थोड़ी दूर अलग खड़ा करवा दिया गया। उसी समय एंबुलेंस बुलवाकर उसे ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
इसी तरह शनिवार को भी सेहतपुर, पल्ला व भगत सिंह कॉलोनी (बल्लभगढ़) निवासी व्यक्ति अपनी रिपोर्ट लेने सिविल सर्जन कार्यालय पहुंच गए। दोनों की संक्रमित रिपोर्ट देखकर स्टाफ ने फिर एंबुलेंस बुलवाई और उन्हें कोविड-19 सेंटर में भिजवाया। दोनों ही बार सीएमओ कार्यालय को सैनिटाइज करवाया गया। कोरोना संक्रमितों के सिविल सर्जन कार्यालय में पहुंचने से वहां कार्यरत स्टाफ भी खौफजदा है।
हरियाणा में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। हर रोज कई संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। संक्रमण से बचना है, तो घर पर रहें। लॉकडाउन में जिन्होंने मूवमेंट जारी रखी या जो कोरोना संक्रमित के संपर्क में रहे, वे ही कोरोना की चपेट में आए हैं।





