32.75 lack fraud by the name of selling flat in Greater Faridabad
नहरपार ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-89 स्थित एक सोसाइटी में फ्लैट बेचने के नाम पर 32.75 लाख की ठगी
हरियाणा के नहरपार ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-89 स्थित एक सोसाइटी में फ्लैट बेचने के नाम पर सेक्टर-28 में रहने वाले एक व्यक्ति से 32.75 लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत सेंट्रल थाना पुलिस से की है। इस मामले में गाजियाबाद में रहने वाले एक दंपति पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है।
जांच अधिकारी एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि सेक्टर-28 में रहने वाले अमर प्रसाद व उनकी मां रामवती ने सेक्टर-89 में फ्लैट देखा था। जिसे खरीदने के लिए गाजियाबाद के आशियाना ली-रेजीडेंसी गोल्फ लिंक्स कवि नगर निवासी अवनीश जैन व उनकी पत्नी शुभा जैन से 20 अगस्त 2018 में मिले थे। फ्लैट का सौदा 37 लाख 50 हजार रुपये में तय हो गया। इसके लिए 3.75 लाख रुपये एडवांस में दे दिए।
आरोप है कि रजिस्ट्री के समय में आरोपियों ने फ्लैट बेचने से इंकार करते हुए कहा कि इसकी कीमत बढ़ गई है, इसलिए उन्हें अब 71.50 लाख रुपये देने पड़ेंगे। वे लोग राजी हो गए। आरोपियों ने मां-बेटे से पेपर तैयार कराने के नाम पर 19 लाख रुपये नकद व दस लाख रुपये का चेक फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित कोर्ट परिसर में ले लिया। चेक का भुगतान भी शुभा जैन के बैंक ऑफ इंडिया के खाते में चार मई 2019 को हो गया। इसके बाद दोनों आरोपी शुभा जैन व अवनीश जैन रजिस्ट्री की बात को लेकर टाल मटोल करते रहे। पैसे वापसी या रजिस्ट्री का दबाव बनाने पर पैसे वापस करने से इंकार कर दिया व जान से मारने की धमकी दी है।





