31 new cases of Covid 19 found in Faridabad Haryana
फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा 31 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 307
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के औद्योगिक जिले फरीदाबाद में कोरोना ने कहर मचा दिया है। फरीदाबाद जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। फरीदाबाद में शुक्रवार को एक पत्रकार सहित करीब 31 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जिले में शुक्रवार को 31 नए मामले आने से अब कुल संक्रमितों की संख्या 307 हो गई है। कोरोना से एक और मरीज की मौत हो चुकी है। करीब 62 वर्षीय यह मरीज किडनी रोगी भी था। इस तरह कोरोना संक्रमण से कुल आठ मौतें हो चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड के अनुसार 114 मरीजों का इलाज चल रहा है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इसलिए अधिक फिक्रमंद है कि चार दिनों में शहर में 86 नए मामले आए हैं।
मंगलवार को 23, बुधवार को 28 मामले, बृहस्पतिवार को 14 मामले आए थे। विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार अब तक 47 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। डॉक्टरों की टीम इनके घर जाकर दिन में दो बार जांच करेगी। अब तक 138 लोग कोरोना मुक्त घोषित किए जा चुके हैं। हमने कोरोना की जांच का दायरा बढ़ा दिया है। जिन्हें कोरोना की आशंका हो, वे जांच करवा सकते हैं। सरकार के भी आदेश हैं कि संदिग्ध मामलों के अलावा अगर कोई भी स्वस्थ व्यक्ति या सामान्य खांसी होने पर भी जांच कराना चाहे, तो लैब में आकर कोरोना की जांच करा ले। जितनी ज्यादा जांच होगी, उतना ही बेहतर होगा। हम ज्यादा से ज्यादा नमूने लेने पर जोर दे रहे हैं। समय रहते कोरोना का पता चलेगा, तभी स्थिति बेहतर होगी। -डॉ.कृष्ण कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी।
सेक्टर-16 से 42 वर्षीय व्यक्ति, आदर्श नगर बल्लभगढ़ से 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला, एसजीएम नगर से 34 वर्षीय युवक, न्यूज चैनल में काम करने वाले मुकेश कॉलोनी बल्लभगढ़ निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति, बसेवला कॉलोनी से एक व्यक्ति, राजीव कॉलोनी से 35 वर्षीय महिला और सेक्टर 23 संजय कॉलोनी से 72 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित मिला है। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज से एक और महिला डॉक्टर शुक्रवार को संक्रमित मिली है। बल्लभगढ़ से 44 वर्षीय व्यक्ति, 40 वर्षीय महिला, 24 वर्षीय युवक और 22 वर्षीय युवती भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
संजय कॉलोनी, सेक्टर 23 से 29 वर्षीय महिला, पर्वतीय कॉलोनी से 55 वर्षीय व्यक्ति, एनआईटी-1डी ब्लॉक से 32 वर्षीय महिला, एनआईटी-2 एल ब्लॉक से 22 वर्षीय युवक, सेक्टर-23 से एक परिवार के 41 वर्षीय व्यक्ति एवं 14 वर्षीय किशोरी, बल्लभगढ़ स्थित आदर्श नगर से 26 वर्षीय युवक, महावीर कॉलोनी से 25 वर्षीय युवक, पटेल नगर झुग्गी से 35 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर-55 से 21 वर्षीय युवक, सेक्टर-29 से 30 वर्षीय युवक, भुदत्त कॉलोनी से 67 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति व 50 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
सेक्टर-17 निवासी एक परिवार से तीन सदस्यों में संक्रमण मिला है। इसमें 50 वर्षीय महिला, 33 वर्षीय व्यक्ति और 60 वर्षीय बुजुर्ग शामिल है। सेक्टर-37 निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति और जसाना रोड नचौली निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित मिला है।
शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के कारण 31 नए मामले आए और एक की मौत हुई। कुल संक्रमितों की संख्या 307 हो गई है। अब तक 138 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 47 होम आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं और 114 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं। जिले में आठ लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक कुल 11504 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, इनमें से 10500 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी 701 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। – डॉ रामभगत, कोविड-19 नोडल अधिकारी
लॉकडाउन से पहले 2 मरीजों से हुई थी शुरुआत, अब हो गए 307
उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डॉ. रामभगत ने शुक्रवार को बृहस्पतिवार दे रात आए नये मामलों में दो लोगों की उम्र 80 साल से अधिक है जबकि एक गर्भवती महिला के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। डॉ.रामभगत ने बताया कि जिला में 7625 लोगों को निगरानी में रख गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 11,504 लोगों के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया जिनमें से 10,500 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 701 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। उन्होंने बताया कि अबतक जिले में 307 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। डॉ.रामभगत ने बताया कि 114 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि 47 संक्रमितों को गृह पृथकवास में रखा गया है। उन्होंने बताया कि 138 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। डॉ.रामभगत ने बताया कि जिले में अब तक आठ लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमण की वजह से मौत हुई है जिनमें सात कोविड-19 के साथ-साथ अन्य गंभीर बीमारियां भी थी।
हरियाणा में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। हर रोज कई संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। संक्रमण से बचना है, तो घर पर रहें। लॉकडाउन में जिन्होंने मूवमेंट जारी रखी या जो कोरोना संक्रमित के संपर्क में रहे, वे ही कोरोना की चपेट में आए हैं।
लॉकडाउन चार में अभी तक आए हैं सबसे अधिक कोरोना संक्रमित
फरीदाबाद जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कुछ दिनों से मरीजों बढ़ने की दर में काफी इजाफा हुआ है। लॉकडाउन में मिली छूट के बाद लोग सोशल डिस्टेंसिंग को भूल से गए हैं, इसलिए लॉकडाउन चार में कोरोना मरीजों की संख्या लगभग दो गुना रफ्तार से बढ़ रही है। लॉकडाउन चार लागू होने के बाद से लेकर अभी तक जिले में 128 कोरोना संक्रमित सामने आए गए हैं और मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है।
लॉकडाउन एक के दौरान जिले में 13 कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे, लेकिन लगातार केस बढ़ने के बाद अब कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 59 हो गई है। प्रशासन की तरफ से काफी सख्त नियम बनाए गए हैं, लेकिन लोग इन नियमों का पालन करने में खास रुचि नहीं दिखा रहे हैं। कंटेनमेंट जोन में भी लोग चहल पहल करते दिखाई देते हैं। गुरुवार को एनआईटी एक स्थित कंटेनमेंट जोन में भी लोगों की आवाजाही बिना रोकटोक दिखाई दी। कई एरिया ऐसे हैं, जो शुरुआत से ही कंटेनमेंट जोन में शामिल हैं और अभी तक बाहर नहीं हो पाए हैं। वहीं, सरकार ने लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया हुआ है, लेकिन इस नियम को भी लोग पूरी तरह से फॉलो नहीं कर रहे हैं। गर्मी के कारण लोग सिर पर तो कपड़ा रख कर चल रहे हैं, लेकिन मास्क नहीं लगा रहे।
सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं ध्यान
लॉकडाउन चार में मिली छूट मिलने के बाद सड़कों, मार्केट्स व मंडियों में लोगों की आवाजाही बढ़ गई है। इन जगहों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ध्यान नहीं रख रहे हैं। बाजारों में जाम की स्थिति बन रही है। गुरुवार को ओल्ड फरीदाबाद मार्केट, एनआईटी 2, बल्लभगढ़, एनआईटी पांच मार्केट में लोगों की काफी चहलपहल दिखाई दी, लेकिन वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग बिल्कुल भी दिखाई नहीं दी। एनआईटी क्षेत्र में बाजारों के आसपास के एरिया में काफी पॉजिटिव केस आए हैं। वहीं बल्लभगढ़ मंडी, डबुआ सब्जी मंडी व सेक्टर 16 सब्जी मंडी से संबंधित भी कई केस आए हैं। इनका कारण सोशल डिस्टेंसिंग न होना व नियमों का सही से पालन न करना हो सकता है।
प्रशासन की तरफ से बताए गए ये कारण
डीसी यशपाल यादव से जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद लोग एक-दूसरे के संपर्क में अधिक आने लगे हैं। यह संक्रमण के बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है। इसके अलावा दूसरे राज्यों व विदेशों से भी काफी लोग आए हैं, जिनमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे भी शहर में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा बढ़ा है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित लोगों के कॉन्टेक्ट पर्सन भी काफी संख्या में पॉजिटिव मिल रहे हैं। देखने में आ रहा है कि एक ही परिवार के चार से पांच सदस्य तक संक्रमित हो रहे हैं।
अगर लोग मास्क पहनकर बाहर निकलेंगे, आपस में दूसरी मेंटेन करेंगे और भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचेंगे, तो कोरोना होने से 75 प्रतिशत जांच को काम किया जा सकता है। सरकार की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि बिना मास्क बाहर निकलने वाले लोगों व सड़क पर थूकने वाले लोगों पर 500 रुपये का जुर्माना किया जाए। इसके लिए नगर निगम व अन्य विभागों को निर्देश दिए जा चुके हैं। कंटेनमेंट जोन में भी सख्ती बढ़ाने व सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन रखने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए जा रहे हैं। – यशपाल यादव, डीसी





