29 new coronavirus patients found in Faridabad Haryana
फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा 29 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 263
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के औद्योगिक जिले फरीदाबाद में कोरोना ने कहर मचा दिया है। फरीदाबाद जिले में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। शाम के हेल्थ बुलेटिन में स्वास्थ्य विभाग ने 29 नए मरीजों की पुष्टि की है। इसी के साथ जिले में मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 262 पर पहुंच गया है। इनमें 6, 9 और 10 साल की तीन बच्ची भी शामिल है। इसी के साथ फरीदाबाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है।
फरीदाबाद जिले में लगातार बढ़ते संक्रमण के मामले हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। बुधवार को सर्वाधिक 29 मामलों की पुष्टि हुई है। मंगलवार को फरीदाबाद में रिकॉर्ड 23 केस आए थे। कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि 29 नए मामलों के बाद जिले में सक्रमितों की संख्या 263 चुकी है। अब तक 123 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि सात संक्रमित जान गंवा चुके हैं। फिलहाल 111 संक्रमित अस्पताल में उपचाराधीन हैं, 21 होम आइसोलेशन में रखे गए हैं। जिले में लगभग 10 हजार लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। इसमें 9287 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी 517 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।
इन लोगों में हुई संक्रमण की पुष्टि
भारत कॉलोनी से 32 वर्षीय महिला, दयालनगर से 19 वर्षीय युवती, डबुआ कॉलोनी से 48 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर 48 से 34 वर्षीय युवक में संक्रमण मिला है।
एनआईटी-1डी ब्लॉक में एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। परिवार के संक्रमित लोगों में 71 वर्षीय बुजुर्ग, 21 वर्षीय युवती और 15 साल का किशोर शामिल है। सेक्टर-29 निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति, पर्वतीय कॉलोनी निवासी 9 साल की बच्ची, ऊंचा गांव निवासी 45 वर्षीय युवक, बसेलवा कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय युवती, जवाहर कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय युवक, ओल्ड फरीदाबाद स्थित बाढ़ मोहल्ले से 53 वर्षीय व्यक्ति और मुजेड़ी निवासी 46 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। नीमका जेल से 33 वर्षीय कैदी भी संक्रमित मिला है।
ऋषि नगर निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति, नहर पार सेक्टर-84 स्थित सोसायटी में रहने वाले 32 वर्षीय युवक, आदर्श नगर निवासी 10 वर्षीय बच्ची, बल्लभगढ़ यादव कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय युवक, ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-85 की सोसायटी में रहने वाले 57 वर्षीय बुजुर्ग, सेक्टर-49 निवासी एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि की है, संक्रमित हाल ही में विदेश से लौटा है। स्वास्थ्य विभाग ने ग्रीन फील्ड कॉलोनी निवासी एक ही परिवार के चार सदस्यों में संक्रमण की पुष्टि की है। इस परिवार में 52 वर्षीय व्यक्ति, 31 वर्षीय महिला, 14 साल की किशोरी और छह वर्षीय बच्ची शामिल है। परिवार को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
वहीं, लूट का एक आरोपी भी कोरोना पॉजिटिव निकला है। इसके बाद सभी पुलिसकर्मियों को क्राइम ब्रांच में ही क्वारंटीन कर दिया गया। बृहस्पतिवार को सभी की जांच की जाएगी।
फरीदाबाद और गुड़गांव में लगातार दो दिन सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बुधवार को बढ़कर 1385 पहुंच गई। 78 नए मरीज सामने आए हैं। अकेले फरीदाबाद में 28 मरीज मिले हैं। वहीं गुड़गांव में 20, सोनीपत में 11, पलवल में 8, झज्जर में 4, रोहतक में 3, नारनौल में 3, करनाल में 1 मरीज मिले हैं। बुधवार को 14 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली। प्रदेश में अब तक 838 मरीज ठीक हो चुके हैं।
फरीदाबाद में दो दिन के अंदर आए 51 केस
फरीदाबाद में दो दिन के अंदर 51 केस आ चुके हैं। मंगलवार को यहां 23 केस मिले थे, जबकि बुधवार को 28 केस मिले हैं। इन 28 में तीन बच्चे भी शामिल हैं। इनमें ग्रीन फील्ड कॉलोनी की 6 वर्षीय बच्ची, पर्वतीय कॉलोनी की 9 साल की बच्ची और आदर्श नगर बल्लभगढ़ की 10 वर्षीय बच्ची भी पॉजिटिव पाई गई है। स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव मिलने वाले इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।
हरियाणा में मरीजों का आंकड़ा 1385 पहुंचा
अमेरिका से लौटे 21 कोरोना पॉजिटिव के साथ-साथ गुड़गांव में 337, फरीदाबाद में 262, सोनीपत में 174, झज्जर में 97, नूंह में 66, अंबाला में 47, पलवल में 51, पानीपत में 59, पंचकूला में 25, जींद में 27, करनाल में 37, रोहतक में 19, महेंद्रगढ़ में 36 रेवाड़ी में 18, सिरसा में 11, फतेहाबाद में 9, यमुनानगर में 8, हिसार में 22, कुरुक्षेत्र में 21, भिवानी में 11, कैथल में 6, चरखी-दादरी में 7 संक्रमित मरीज हैं। इसके अलावा, मेदांता अस्पताल गुड़गांव में 14 इटली के नागरिकों को भी भर्ती करवाया गया था, जिन्हें हरियाणा ने अपनी सूची में जोड़ा है।
हरियाणा में अब कुल 838 मरीज ठीक हो गए हैं। इनमें गुरुग्राम में 193, फरीदाबाद में 120, सोनीपत में 124, नूंह में 65, झज्जर में 90, अंबाला में 40, पलवल 39, पानीपत में 33, पंचकूला में 25, जींद में 18, करनाल में 16, यमुनानगर में 8, सिरसा में 9, रोहतक में 11, महेंद्रगढ़ में 6, भिवानी में 6, हिसार में 3, कैथल में 4, फतेहाबाद में 6, कुरुक्षेत्र में 2, चरखी दादरी में 1, रेवाड़ी में 4 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। 14 मरीज इटली के भी ठीक हुए हैं।
हरियाणा में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। हर रोज कई संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। संक्रमण से बचना है, तो घर पर रहें। लॉकडाउन में जिन्होंने मूवमेंट जारी रखी या जो कोरोना संक्रमित के संपर्क में रहे, वे ही कोरोना की चपेट में आए हैं।





