26 new cases of Covid 19 found in Faridabad Haryana
फरीदाबाद में फिर आए कोरोना के 26 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 371
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के औद्योगिक जिले फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। फरीदाबाद जिले में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। रविवार को भी सात मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। फरीदाबाद जिले में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 160 पहुंच गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने 26 कोरोना के नए मामलों की पुष्टि की है। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 371 हो गई है। हालांकि विशेषज्ञ मानते हैं कि सोमवार तक 400 का आंकड़ा पार हो सकता है।
इन इलाकों से संक्रमित नए मामले
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-39 निवासी 33 वर्षीय युवक में रविवार को संक्रमण की पुष्टि हुई। इसी तरह सेक्टर-17 निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर-3 निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति, जवाहर एवं डबुआ कालोनी निवासी 31 एवं 43 वर्षीय महिला भी संक्रमित मिली। दयाल नगर निवासी 8 वर्षीय बच्ची, सेक्टर-10 निवासी 56 वर्षीय बुजुर्ग, जवाहर कॉलोनी निवासी 63 वर्षीय बुजुर्ग, गांव फफूंदा दयालपुर निवासी 41 वर्षीय व्यक्ति, ओल्ड फरीदाबाद निवासी 20 वर्षीय युवक, इंद्रा कॉम्पलेक्स निवासी 43 वर्षीय व्यक्ति, जवाहर कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय युवक, सेक्टर-16 ए निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति, एसी नगर निवासी 50 वर्षीय महिला, सेक्टर-16 स्थित निजी अस्पताल की 23 वर्षीय स्वास्थ्य कर्मी, सेक्टर-19 निवासी 36 वर्षीय महिला, गांव नरियाला निवासी 24 वर्षीय युवक भी रविवार को संक्रमित मिले। यह सभी कोविड-19 अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
सात को किया गया होम आइसोलेशन में
स्वास्थ्य विभाग ने लक्षणों के आधार पर सात नए संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा है। होम आइसोलेट होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है। इन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई भी परेशानी नहीं है और कोरोना का लक्षण भी नहीं पाया गया है। डॉक्टर की टीम रोजाना इनके घर जाकर जांच करेगी और स्वजनों को हिदायत भी दी है कि संक्रमित के संपर्क में कोई नहीं आएगा। संक्रमितों को अलग कमरे में रहने दिया जाए।
सेक्टर-16 निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग, सेक्टर-28 निवासी 37 वर्षीय युवक, दयालबाग निवासी युवक, ग्रेटर फरीदाबाद स्थित सेक्टर-84 निवासी 49 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर- 21 डी निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति, सैनिक कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति, फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी 29 वर्षीय युवक भी रविवार को आई कोविड-19 रिपोर्ट में संक्रमित मिले हैं। यह सभी होम आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं।
जिले में कोरोना के संक्रमण से आठ लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा संक्रमितों की संख्या बढ़कर 371 हो गई है। वहीं ठीक होने वाले 160 लोग हैं। अस्पताल में 135 लोगों को इलाज चल रहा है। 1023 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है। -डॉ.रामभगत, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी
हरियाणा में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। हर रोज कई संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। संक्रमण से बचना है, तो घर पर रहें। लॉकडाउन में जिन्होंने मूवमेंट जारी रखी या जो कोरोना संक्रमित के संपर्क में रहे, वे ही कोरोना की चपेट में आए हैं।





