23 new coronavirus patients found in Faridabad Haryana
फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा 23 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 234
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के औद्योगिक जिले फरीदाबाद में कोरोना ने कहर मचा दिया है। फरीदाबाद जिले में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। शाम के हेल्थ बुलेटिन में स्वास्थ्य विभाग ने 23 नए मरीजों की पुष्टि की है। इसी के साथ जिले में मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 234 पर पहुंच गया है। वहीं मंगलवार को एक महिला और एक नवजात बच्चे सहित दो मरीजों की मौत की पुष्टि भी की गई है।
जानकारी के अनुसार, 48 वर्षीय एक महिला किडनी की बीमारी से पीड़ित थी और उसे 19 मई को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। 21 मई को उसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद महिला को ईएसआईसी अस्पताल में शिफ्ट किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। इसके अलावा ईएसआईसी में एक नवजात की मौत हुई है।
नवजात को गुरुग्राम की रहने वाली कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला ने 23 मई को फरीदाबाद के ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसी दिन महिला की डिलिवरी हुई थी। सोमवार रात को बच्ची की मौत हो गई। हालांकि, इस मामले को गुरुग्राम में गिना जाएगा। एक पूर्व कोरोना मरीज की मौत हुई है, ठीक होने के बाद उनको डिस्चार्ज करने की प्रकिया चल ही रही थी कि गॉल ब्लैडर फटने से उनकी मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को पंचशील कॉलोनी पार्ट-2 इस्माइलपुर निवासी 30 वर्षीय युवक, ओल्ड फरीदाबाद निवासी 34 वर्षीय महिला, गांव भसौला निवासी 24 वर्षीय युवती, एनआईटी 2 के जी ब्लॉक निवासी 64 वर्षीय व्यक्ति, 34 वर्षीय युवक व 6 साल के बच्चे, सेक्टर 31 की कंपनी में काम करने वाले 38 वर्षीय युवक, संजय कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय युवती, गांव नरियाला निवासी 29 वर्षीय युवक, बसेलवा कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, भारत कॉलोनी निवासी 11 वर्षीय बालक, बाटा मोड़ स्थित राम नगर निवासी 20 वर्षीय युवती, सेक्टर 28 निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर 39 निवासी 69 वर्षीय बुजुर्ग और ओल्ड फरीदाबाद स्थित भूड़ कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय युवक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। एनआईटी-3 स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में सभी संक्रमितों को दाखिल कराया गया है।
इन सभी को एनआईटी 3 स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है। इसके अलावा ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में पहले से ही दाखिल 23 वर्षीय व 20 वर्षीय युवती में की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में काम करने वाली 22 वर्षीय डॉक्टर में भी संक्रमण की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से की गई है। सेक्टर 15 ए में बने जज हाउस में रहने वाले 27 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इन सभी को भी ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने गौंछी जीवन नगर निवासी 28 वर्षीय महिला में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। इस महिला की मंगलवार को ही बीके अस्पताल में डिलिवरी हुई है, जिससके बाद बच्चे सहित इसे ईएसआईसी अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने सेक्टर 34 अशोका एन्क्लेव निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर 82 की सोसायटी में रहने वाले 35 वर्षीय युवक व चावाला कॉलोनी निवासी 29 वर्षीय युवक के भी संक्रमित होने की पुष्टि की है। इन तीनों में कोरोना के लक्षण नहीं हैं, इसलिए तीनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
जिले में 23 नए केस आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 234 हो गई है। इनमें से 118 स्वस्थ हो चुके हैं, 7 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 98 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं 11 को होम आइसोलेशन में उपचाराधीन रखा गया है। जिले में 9751 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 9012 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। अभी 505 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। – डॉ. रामभगत, कोविड-19 के नोडल अधिकारी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के औद्योगिक जिले फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। हर रोज कई संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। संक्रमण से बचना है, तो घर पर रहें। लॉकडाउन में जिन्होंने मूवमेंट जारी रखी या जो कोरोना संक्रमित के संपर्क में रहे, वे ही कोरोना की चपेट में आए।
सिरसा में चाय वाले को हुआ कोरोना, अनाज मंडी से लेकर जेल तक हड़कंप
हरियाणा के सिरसा जिले के बनी गांव में एक 32 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। संक्रमित युवक अनाज मंडी में चाय बनाने का काम करता था। युवक के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है।
जिला नागरिक अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के. नैन ने गांव का दौरा करने के बाद इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गांव के पंचकूला मोहल्ले को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। वहीं साथ लगते दूसरे इलाके को बफर जोन बनाया गया है। वहां नियंत्रण कक्ष स्थापित करने सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं। संक्रमित युवक, पत्नी और दो बच्चों सहित परिवार के कुल पांच सदस्यों को भी फिलहाल क्वारंटाइन कर दिया गया है तथा इनके आज सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे।
डॉ. नैन के अनुसार, इस युवक को गत 21 मई को ऐलनाबाद पुलिस ने अवैध शराब के साथ काबू किया था जिसे अदालत ने जेल भेज दिया था। अगले दिन उसे जमानत मिल गई। 21 मई को इस युवक का कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिया गया जिसकी मंगलवार को रिपोर्ट आने पर वह पॉजिटिव पाया गया है। युवक को इसके तत्काल बाद जिला के नागरिक अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
जेल अधीक्षक शेर सिंह के अनुसार, युवक एक रात जेल में भी रहा था, इसलिए जेल के अन्य कैदियों के स्वास्थ्य की जांच भी स्वास्थ्य विभाग ने टीम बनाकर शुरू कर दी है। इसके अलावा और कौन-कौन लोग उसके सम्पर्क में आए यह भी पता लगाया जा रहा है।
अंबाला में सामने आए दो कोरोना पॉजिटिव मामले
हरियाणा के अंबाला में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं। सिविल सर्जन कुलदीप सिंह ने बताया कि संक्रमित पाए गए मरीजों में से एक सेना के चिकित्सा स्टाफ से जुड़ा है और दूसरा एक ट्रक चालक है। कई राज्यों से होकर अंबाला आने के कारण ट्रक चालक ने खुद स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर अपना टेस्ट करवाया था।





