227 new cases of Covid 19 found in Faridabad Haryana
फरीदाबाद में कोरोना का कहर, अब तक के सबसे ज्यादा 227 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 1807, पांच की मौत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के औद्योगिक जिले फरीदाबाद में कोरोना ने कहर मचा दिया है। फरीदाबाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ संक्रमण की वजह से मरने वालों का ग्राफ भी बढ़ रहा है।
फरीदाबाद जिले में बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के सर्वाधिक 227 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 1807 हो गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने पांच लोगों की मौत की भी पुष्टि की है। वहीं मृतकों की संख्या 43 हो गई है। इसके अलावा 124 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं। इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतकों में तीन महिला एवं दो पुरुष शामिल हैं। सेक्टर-49 में दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इनमें एक 78 वर्षीय बुजुर्ग पुरुष व 57 वर्षीय बुजुर्ग महिला शामिल है। इसके एनआइटी दो निवासी 82 वर्षीय बुजुर्ग, राजीव नगर डीएलएफ निवासी 66 वर्षीय महिला व एसजीएम नगर निवासी 62 वर्षीय व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इन सभी को कोरोना के साथ दूसरी कई गंभीर बीमारियां थी। इसके अलावा नए मरीज ओल्ड फरीदाबाद, बल्लभगढ़ व एनआइटी के अलग-अलग क्षेत्रों से हैं। नए मरीजों में अधिकतर लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं एक्टिव केस की संख्या 1168 है, जिनमें से 504 लोग अस्पताल में दाखिल हैं और 664 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
बकौल उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.रामभगत, फिलहाल अस्पताल में दाखिल 20 लोगों की हालत गंभीर है। इनमें से 4 आइसीयू में वेंटिलेटर पर हैं। इसके अलावा 145 मरीज ऐसे हैं, जिन्हें अस्पताल में दाखिल हुए 10 दिन से अधिक समय हो गया है। अभी 793 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।
हरियाणा में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। हर रोज कई संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। संक्रमण से बचना है, तो घर पर रहें। लॉकडाउन में जिन्होंने मूवमेंट जारी रखी या जो कोरोना संक्रमित के संपर्क में रहे, वे ही कोरोना की चपेट में आए हैं।
एएसआइ या इससे ऊपर रैंक के अधिकारी कर सकते हैं मास्क वाले चालान – जिलाधीश यशपाल यादव
फरीदाबाद जिलाधीश यशपाल यादव ने कहा पुलिस विभाग के एएसआइ या इससे ऊपर रैंक के अधिकारियों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वालों के चालान करने के लिए अधिकृत किया गया है। जिलाधीश ने आदेशों में बताया है कि कोविड-19 का संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में होने की संभावना के मद्देनजर लोगों को भीड़ के रूप में एकत्रित होने व मिलने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, ताकि कोविड-19 के संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके।
उन्होंने बताया कि जिले में फैल रहे संक्रमण से कारण लोगों के स्वास्थ्य व सुरक्षा के मद्देनजर कुछ जरूरी कार्रवाई करने की आवश्यकता है। इन प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर 500 रुपये का चालान किया जाएगा तथा जुर्माना न भरने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





