216 new cases of Coronavirus in Faridabad and three death
फरीदाबाद में कोरोना वायरस के 216 नए मामले, तीन की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या 5878 हुई
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में 216 संक्रमित नए मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई है। इसके साथ ही 120 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। वहीं तीन मरीज की मौत भी हुई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने मौत की वजह कोरोना के साथ अन्य बीमारियों को भी बताया है।
उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि मंगलवार को जिन लोगों की मौत हुई है उनमें गांधी कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय पुरुष, संजय कॉलोनी निवासी 60 वर्षीय पुरुष और 82 वर्षीय महिला एसजीएम नगर की रहने वाली शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 40945 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 13220 लोगों का निगरानी में रखने का समय पूरा हो चुका है। शेष 27725 लोग अंडर सर्विलांस हैं।
अब तक 36010 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 29812 की निगेटिव रिपोर्ट मिली है और 320 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 5878 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 580 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है। ठीक होने के बाद 4653 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक 106 मरीजों की मौत हो चुकी है।
इसमें 77 मरीज गंभीर अवस्था में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं, 20 मरीजों को आईसीयू में वेंटीलेटर पर रखा गया है। इसके साथ 120 मरीज ऐसे थे जो 10 दिनों से ज्यादा से अस्पताल में दाखिल हैं। उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।





